Bhai Dooj Tilak: भाई दूज का पर्व हिन्दू धर्म में विशेष स्थान रखता है। रक्षाबंधन के बाद यह दूसरा ऐसा त्योहार है जो भाई बहन के प्यार पर आधारित है। हर साल भाई दूज कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। इस साल भाई दूज 14 नवंबर, दिन मंगलवार को मनाया जाएगा।
भाई दूज पर बहन अपने भाई को तिलक करती है और भाई का आशीर्वाद लेती है। साथ ही, भाई अपनी बहन को उपहार देता है। यूं तो अमूमन तौर पर बही दूज के दिन बहन द्वारा भाई को रोली का तिलक ही लगाया जाता है लेकिन ज्योतिष में अलग-अलग चीजों का तिलक लगाने के बारे में वर्णन मिलता है।
ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि भाई दूज के दिन बहन को अपने भी को किन-किन चीजों का तिलक लगाना चाहिए। साथ ही, यह भी जानेंगे कि क्या है हर एक वस्तु के तिलक का महत्व एवं आपके भाई को उस तिलक से मिलने वाले लाभ। तो चलिए बताते हैं आपको इस बारे में।
भाई दूज 2023 भाई को करें कुमकुम का तिलक
भाई दूज के दिन आप अपने भाई का कुमकुम से तिलक कर सकती हैं। कुमकुम का तिलक बहुत शुभ माना जाता है। असल में कुमकुम का पूजा-पाठ (पूजा-पाठ के नियम) या किसी भी शुभ कार्य में प्रयोग करने से सूर्य मजबूत होता है और सौभग्य जागता है। कुमकुम का तिलक भाई को लगाने से उसका भाग साथ देने लगेगा।
यह भी पढ़ें:क्या आप जानती हैं सोने की अंगूठी पहनने के ज्योतिष फायदों के बारे में
भाई दूज 2023 भाई को करें केसर का तिलक
भाई दूज के दिन आप केसर का तिलक भी अपने भाई को लगा सकती हैं। केसर को बहुत पवित्र और शुद्ध माना जाता है। साथ ही, केसर का संबंध बृहस्पति यानी कि गुरु ग्रह से होता है। ऐसे में भाई को केसर का तिलक लगाने से उसकी बुद्धि तीव्र बनेगी, बृहस्पति के प्रभाव से पढ़ाई और नौकरी में उन्नति होगी।
भाई दूज 2023 भाई को करें हल्दी का तिलक
भाई दूज के दिन भाई को हल्दी का तिलक लगाना भी शुभ माना जाता है। हल्दी का संबंध एक तो बृहस्पति से होता है जिससे बृहस्पति ग्रह मजबूत होते हैं और दूसरा इसे माथे पर लगाने से शारीरिक दोष दूर होते हैं। इसके अलावा हल्दी का तिलक लगाने से मानसिक बीमारियां भी नष्ट हो होने लग जाती हैं।
भाई दूज 2023 भाई को करें चंदन का तिलक
भाई दूज पर भाई को चंदन का तिलक लगाना भी लाभकारी माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि चंदन का तिलक लगाने से भगवान विष्णु (भगवान विष्णु के मंत्र) प्रसन्न होकर कृपा बरसाते हैं। साथ ही, चंदन का तिलक लगाने से राहु का दुष्प्रभाव भी दूर हो जाता है। कुंडली में राहु की स्थिति शुभ होती है और अच्छे परिणाम मिलते हैं।
यह भी पढ़ें:घर में भूलकर भी खाली न होने दें ये चीजें, दरिद्रता का हो सकता है वास
भाई दूज 2023 भाई को करें भभूत का तलक
भाई दूज के दिन भाई को भभूत का तिलक भी लगा सकते हैं। अगर आपके घर में चंदन, हल्दी, कुमकुम, केसर आदि में से कुछ भी नहीं है तो भाई को भभूत का तिलक लगाकर पूजा संपन्न कर सकते हैं। मान्यता है कि भभूत का तिलक लगाने से जीवन के कष्ट दूर हो जाते हैं और सकात्मकता आने लगती है।
अगर आप भी भाई दूज पर अपने भाई को तिलक करने वाली हैं तो इस लेख में दी गई जानकरी के माध्यम से यह जान लें कि आप अपने भाई को किन किन चीजों से तिलक कर सकती हैं और क्या हैं उसके लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit:shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों