image

सावन में भगवान शिव की पूजा में जरूर शामिल करें काली मिर्च, पंडित जी से जानें इसके शुभ लाभ

सावन में भगवान शिव की पूजा अलग-अलग तरह से की जाती है। इस बार आप जीवन में शुभता बनाए रखने के लिए काली मिर्च को चढ़ाएं। पंडित जी से जानें इसके फायदे। 
Editorial
Updated:- 2025-07-04, 13:59 IST

सावन का महीना भगवान शिव का होता है। इस महीने में भगवान शिव के भक्त पूरी श्रद्धा से भगवान शिव की पूजा करता है। साथ ही, भगवान शिव के प्रति अपनी भावना को प्रकट करता है। कई सारे लोग ऐसे होते हैं, जो इस महीने में व्रत भी करते हैं, ताकि उनके जीवन की परेशानियां कम हो सके। इस बार आप सावन में भगवान शिव को काली मिर्च जरूर चढ़ाएं। आइए पंडित जन्मेश द्विवेदी जी से जानते हैं इसके क्या लाभ होते हैं। साथ ही, इसे कैसे भगवान शिव को अर्पित करें।

काली मिर्च का शिव पूजा में महत्व

पंडित जी ने बताया है कि अगर आप भगवान शिव को काली मिर्च चढ़ाते हैं, तो इसके लाभ आपके जीवन में जल्द ही देखने को मिल सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि काली मिर्च शिव की प्रिय वस्तु में से एक है। साथ ही, यह आपके ग्रहों के लिए भी अच्छी होती है। नकारात्मक ऊर्जा आपको नुकसान नहीं पहुंचाती है। पंडित जी का कहना है कि अगर आपको शनि दोष को शांत करना है, तो आप शिव जी पर सावन के महीने में काली मिर्च जरूर चढ़ाएं। इससे आपके जीवन में होने वाली चीजों का लाभ आपको प्राप्त हो सकता है।

Kali mirch

काली मिर्च अर्पित करने के शुभ लाभ

  • अगर आप सावन के महीने में भगवान शिव को काली मिर्च अर्पित करती हैं, तो ऐसे में आपको रोगों और कष्टों से मुक्ति मिलती है। यदि आपके घर में कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा समय से बीमार चल रहा है, तो ऐसे में आप सावन के महीने में नियमित रूप से काली मिर्च को चढ़ाएं। उनके स्वास्थ्य में सुधार होने लगेगा। साथ ही, आपको भी इसका प्रभाव स्वंय देखने को मिल जाएगा।
  • घर में आपको लगता है कि किसी तरह की नकारात्मक ऊर्जा है, जिसकी वजह से आपके कार्य सफल नहीं हो पाते हैं। ऐसे में आप भगवान शिव को काली मिर्च अर्पित करें। आपके घर से नेगेटिव एनर्जी कम होने लगेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि काली मिर्च से आप नजर उतारने का काम करते हैं। इस उपाय को आपको बिना टोके करें, तभी इसका लाभ आपको प्राप्त होगा।
  • अगर आपको अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है, तो आप पंडित जी के बताए अनुसार सावन में काली मिर्च को शिवलिंग पर चढ़ाएं। इससे आपको धन-धान्य में वृद्धि मिलेगी। साथ ही, आपके जीवन का आर्थिक संकट दूर होगा। आपको हर तरफ सुख-समृद्धि मिलेगी।

Shiv puja (3)

इसे भी पढ़ें: सावन के महीने से पहले ही क्यों शुरू होती है अमरनाथ यात्रा

काली मिर्च शिव जी को कैसे करें अर्पित

  • इसके लिए आपको सुबह स्नान करके नए वस्त्रों को धारण करना है।
  • इसके बाद शिवलिंग पर सबसे पहले गंगाजल को चढ़ाना है।
  • फिर इसमें आपको 5 या 7 साबुत काली मिर्च को ऊं नमः शिवाय मंत्र का जाप करते हुए शिवलिंग पर धीरे-धीरे अर्पित करें।
  • इसके बाद आप शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा, भांग और अन्य पूजन सामग्री अर्पित करें।
  • जब आप यह चढ़ा लें, तो इसके बाद आप शिव चालीसा को पढ़ें। साथ ही, आरती जरूर करें।
  • सावन के महीने में भगवान शिव को काली मिर्च अर्पित करके आप आशीर्वाद पा सकते हैं। इससे आपके जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।

इसे भी पढ़ें: सावन मास में शिवलिंग पर चावल और इत्र चढ़ाने से प्रसन्न होंगे भोलेनाथ, मिलेगे ये फायदे

सावन में भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए इस उपाय को जरूर करें। इससे आपके जीवन में बदलाव देखने को मिलेंगे।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;