Bharat Ke Magical Kund: भारत में कई ऐसे मंदिर हैं जो रहस्यों से भरे हुए हैं। वहीं, कुछ ऐसे कुंड भी मौजूद हैं जिनके बारे में ऐसा कहा जाता है कि इनमें स्नान करने से कोई भी बीमारी दूर हो जाती है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें ऐसे ही कुंडों के बारे में बताया जहां स्नान मात्र से बीमारी पीछा छोड़ देती है। आइये जानते हैं इन कुंडों और इनसे जुड़ी मांताओं के बारे में विस्तार से।
गुजरात के जून गढ़ से 60 किलोमीटर दूर मौजूद है तुलसी श्याम कुंड। इस कुंड की लोगों में बहुत मान्यता है। ऐसा माना जाता है कि इस कुंड का निर्माण स्वयं भगवान श्री कृष्ण ने तुलसी माता के लिए करवाया था। इस कुंड को लेकर यह आस्था है कि इस कुंड में नहाने से चरम रोग यानी कि स्किन डिजीज से छुटकारा मिल जाता है।
यह भी पढ़ें: क्या महिलाएं कर सकती हैं शिव पुराण का पाठ?
यमुनोत्री में एक कुंड स्थिति है। इस कुंड को पहले ब्रह्म कुंड कहा जाता था लेकिन अब इसे सूर्य कुंड के नाम से जाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इसी कुंड में सूर्य देव की पुत्री यमुना मैय्या ने श्री कृष्ण को पति रूप में पाने के लिए तप किया था। इस कुंड में नहाने से न सिर्फ बीमारी दूर हो जाती है बल्कि मनवांछित वस् से विवाह भी होता है।
यह भी पढ़ें: क्या लड्डू गोपाल को बिस्कुट और नमकीन का भोग लगा सकते हैं?
पश्चिम बंगाल में बरकेश्वर नामक एक कुंड है। इस कुंड को अग्नि कुंड कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस अग्नि कुंड में नहाने से शारीरिक बीमारियां तो दूर होती ही हैं लेकिन ऐसा भी कहा जाता है कि मानसिक तनाव भी इस कुंड में नहाने से छूमंतर हो जाता है। ऐसा मानते हैं कि इस कुंड में नहाने से अपाहिज भी चलने-फिरने लग जाते हैं।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि भारत के वह कौन से ऐसे कुंड हैं जिनके लिए यह माना जाता है कि इनमें स्नान मात्र से बीमारियां दूर हो जाती हैं और शरीर स्वस्थ होने लगता है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: shutterstock, herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।