Saraswati Puja Ke Din Ghar Se Bahar Kare Ye Cheeze: 14 फरवरी, दिन बुधवार को सरस्वती पूजा का पर्व मनाया जाएगा। सरस्वती पूजा को बसंत पंचमी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा का विधान है। साथ ही, इस दिन कुछ चीजों को घर से निकालने के लिए भी कहा जाता है। असल में मां सरस्वती उन्हीं घरों में ज्ञान का प्रकाश फैलाती हैं जहां कुछ चीजें घर में नहीं होती हैं। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि किन चीजों को बसंत पंचमी के दिन घर में नहीं रखना चाहिए और क्या है उसके पीछे का कारण।
बसंत पंचमी के दिन घर में अगर कोई पुरानी रद्दी या फटी हुई किताबें हैं तो उसे फौरान बाहर कर दें। जिस घर में फटी-पुरानी किताबें या रद्दी होती है उस घर में मां सरस्वती कभी नहीं निवास करती हैं और न ही ज्ञान का प्रकाश फैलाती हैं। उस घर में हेमशा सफलता का मार्ग बाधित रहता है।
यह भी पढ़ें: Basant Panchami Kab Hai 2024: कब है सरस्वती पूजा 14 या 15 फरवरी? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
आप अपने नौकरी स्थल पर या शिक्षा प्राप्ति के लिए जिन भी उपकारों का इस्तेमाल करते हैं जैसे कि लैपटॉप, मोबाइल, टेबलेट आदि इन्हें घर से बाहर कर दें अगर ये खराब हैं तो या फिर इन्हें फौरान ठीक करा लें। सरस्वती पूजा के दिन ऐसे खराब उपकरणों का घर में होना अशुभ होता है।
यह भी पढ़ें: Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को जरूर लगाएं ये 5 भोग, मिल सकता है मनचाहा वरदान
अगर आपने घर में मां सरस्वती की टूटी हुई मूर्ति या फिर मां सरस्वती की खंडित फोटो रखी हुई है तो उसे सरस्वती पूजा के दिन ही घर से बाहर कर दें और किसी पवित्र नदी में बहा आएं। खंडित प्रतिमा या फोटो तरक्की को रोकती है और साथ ही, घर में भयंकर वास्तु दोष पैदा करती है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर सरस्वती पूजा के दिन कौन सी वस्तुएं घर से निकाल देनी चाहिए और क्या है इसके पीछे का कारण। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: freepik, wikipedia
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।