Kab Hai Saraswati Puja 2024: हिन्दू धर्म में बसंत पंचमी का बहुत महत्व माना जाता है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा का विधान है। मान्यता है कि जो भी व्यक्ति मां सरस्वती की इस दिन पूजा-आराधना करता है उसे जीवन में सफलता तो मिलती ही है साथ ही, मां सरस्वती उसपर परम ज्ञान और तीव्र बुद्धि की कृपा बरसाती हैं।
इसी कारण से शास्त्रों में बताया गया है कि घर में हमेशा मां सरस्वती की प्रतिमा या उनकी तस्वीर अवश्य होनी चाहिए। हालांकि सिर्फ एक यही कारण नहीं है मां सरस्वती की तस्वीर घर में रखने के पीछे का। इसके अलावा और भी कई कारण एवं लाभ हैं जिनके बारे में आज हम इस लेख में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से विस्तारपूर्वक जानेंगे।
मां सरस्वती की तस्वीर घर में अवश्य रखनी चाहिए लेकिन नियमों के पालन के साथ। अगर आप घर में मां सरस्वती की तस्वीर लगाते हैं लेकिन सिर्फ शोपीस के तौर पर तो यह गलत है। बेहतर होगा कि मां का मानसिक ध्यान कर लें बजाय तस्वीर घर में लगाने के, लेकिन अगर आप मां की पूजा करते हैं रोजाना तो फिर मां सरस्वती की तस्वीर घर में अवश्य लगाएं।
यह भी पढ़ें: Basant Panchami Kab Hai 2024: कब है सरस्वती पूजा 14 या 15 फरवरी? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
यूं तो मां सरस्वती की तस्वीर घर के मंदिर में स्थापित करना शुभ माना जाता है लेकिन इसके अलावा, आप माता की फोटो को स्टडी रूम में या घर की पूर्व दिशा में भी रख सकते हैं। ध्यान रहे कि स्टडी में ऐसी जगह तस्वीर लगाएं या रखें जहां गंदगी न हो और न ही झूठा खाना या बर्तन रखे जाते हों। मां सरस्वती को स्वच्छ एवं शुद्ध स्थान पर विराजमान करें।
यह भी पढ़ें: Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी के दिन करें मां सरस्वती के इस स्तोत्र का पाठ, करियर में मिलेगी सफलता
मां सरस्वती की तस्वीर घर में लगाने से सफलता में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं। व्यक्ति में ज्ञान का प्रकाश बढ़ता है जिससे उसे जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा और मार्ग मिलता है। मां सरस्वती के आशीर्वाद से व्यक्ति में घमंड का संचार नहीं होता है और वह अपने ज्ञान का इस्तेमाल हमेशा अच्छे कामों के लिए करता है। व्यक्ति की बुद्धि भी तीव्र होती है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर घर में मां सरस्वती की तस्वीर रखने से क्या होगा और किस दिशा में रखनी चाहिए तस्वीर। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।