ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आषाढ़ माह में खरीदारी का विशेष महत्व है। यह महीना धार्मिक और आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है। इस माह में कुछ खास चीजें खरीदने से घर में सुख-समृद्धि आती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। आषाढ़ माह को सुख-समृद्धि और भाग्य का कारक भी माना जाता है। इस माह में किए गए दान-पुण्य से व्यक्ति की सभी समस्याएं भी दूर हो सकती है। आपको बता दें, आषाढ़ महीने में चातुर्मास आरंभ हो जाता है। जिससे भगवान विष्णु योगनिद्रा में चले जाते हैं। अब ऐसे में इस माह में अगर आप कुछ खरीदारी करने का सोच रहे हैं तो कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें खरीदने से बचना चाहिए। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
आषाढ़ माह में भूलकर भी न खरीदें झाड़ू
वास्तु शास्त्र के अनुसार, झाड़ू खरीदने के लिए कुछ दिन शुभ नहीं माने जाते हैं। जैसे, सोमवार, शनिवार, रविवार और बुधवार को झाड़ू खरीदना अशुभ माना जाता है, क्योंकि इससे धन हानि हो सकती है या घर में दरिद्रता आ सकती है। अगर आषाढ़ माह में इन दिनों में से कोई दिन पड़ता है, तो उस दिन झाड़ू खरीदने से बचना चाहिए। ज्योतिष के अनुसार, झाड़ू कभी भी शुक्ल पक्ष में नहीं खरीदनी चाहिए। शुक्ल पक्ष में झाड़ू खरीदने से घर में दरिद्रता आती है और माता लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं। कृष्ण पक्ष में झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है।
आषाढ़ माह में भूलकर भी न खरीदें नए कपड़े
ज्योतिष के अनुसार, आषाढ़ माह में कुछ ऐसे नक्षत्र होते हैं जिनमें नए कपड़े पहनना या खरीदना शुभ नहीं माना जाता है। आषाढ़ माह के अद्रा नक्षत्र में न खरीदें कपड़ा। इसका स्वामी ग्रह राहु है। इस नक्षत्र में नए कपड़े पहनने से धन हानि की आशंका रहती है।
इसे जरूर पढ़ें - Ashadha Month 2025: आषाढ़ का महीना कब से शुरू हो रहा है? जानें किन देवी-देवताओं की पूजा से सभी समस्याएं होंगी दूर
आषाढ़ माह में भूलकर भी न खरीदें नया वाहन और घर
आषाढ़ माह में देवशयनी एकादशी आती है, जिसके बाद भगवान विष्णु क्षीरसागर में चार माह के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं। इस अवधि को चातुर्मास कहा जाता है, जिसमें सभी शुभ कार्य जैसे विवाह, गृह प्रवेश, नए व्यापार की शुरुआत आदि वर्जित माने जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस दौरान देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त नहीं होता, जिससे कार्यों में बाधाएं आ सकती हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- HerZindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों