आषाढ़ मास की चतुर्दशी तिथि का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। यह तिथि भगवान शिव को समर्पित है और इस दिन किए गए उपाय व्यक्ति को कई परेशानियों से मुक्ति दिला सकते हैं। इनमें से एक बड़ी समस्या है 'बुरी नजर', जिसका सामना अक्सर बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को करना पड़ता है। बुरी नजर लगने से व्यक्ति के जीवन में कई तरह की बाधाएं आने लगती हैं। स्वास्थ्य खराब होने लगता है, काम में रुकावटें आती हैं, मन अशांत रहता है और कभी-कभी तो आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है। अगर आपको या आपके किसी प्रियजन को बुरी नजर लगी है और आप इससे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आषाढ़ चतुर्दशी का दिन आपके लिए बेहद शुभ है। इस दिन आप नीचे बताए गए 7 उपायों में से कोई भी एक उपाय कर सकते हैं, जिससे बुरी नजर का प्रभाव आसानी से दूर हो जाएगा। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
आषाढ़ चतुर्दशी के दिन करें हनुमान चालीसा का पाठ
बुरी नजर और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ अत्यंत प्रभावी माना जाता है। आषाढ़ चतुर्दशी के दिन सुबह या शाम के समय, स्नान करने के बाद, हनुमान चालीसा का 7 या 11 बार पाठ करें। इससे न केवल बुरी नजर का असर कम होगा, बल्कि आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होगा।
आषाढ़ चतुर्दशी के दिन करें नमक और राई का उपाय
यह एक प्राचीन और प्रभावी उपाय है। एक मुट्ठी नमक, थोड़ी सी राई और 7 साबुत लाल मिर्च लें। जिस व्यक्ति को नजर लगी है, उसके ऊपर से इसे 7 बार घड़ी की सुई की दिशा में और 7 बार घड़ी की सुई की विपरीत दिशा में घुमाएं। इसके बाद इसे किसी चौराहे पर फेंक दें या आग में जला दें। ध्यान रहे, इस उपाय को करते समय कोई आपको देखे नहीं।
आषाढ़ चतुर्दशी के दिन करें नींबू का उपाय
एक साबुत नींबू लें और उसे उस व्यक्ति के सिर के ऊपर से 7 बार वारें, जिसे नजर लगी है। वारने के बाद नींबू को चार बराबर टुकड़ों में काट लें और किसी सुनसान जगह या चौराहे पर फेंक दें। इसे फेंकते समय पीछे मुड़कर न देखें। यह उपाय बुरी नजर को तुरंत दूर करने में मदद करता है।
आषाढ़ चतुर्दशी के दिन करें फिटकरी का उपाय
आषाढ़ चतुर्दशी के दिन एक फिटकरी का टुकड़ा लें और उसे नजर लगे व्यक्ति के ऊपर से 7 बार घुमाएं। इसके बाद फिटकरी के टुकड़े को आग में डाल दें या बहते पानी में बहा दें। फिटकरी नकारात्मक ऊर्जा को सोखने का काम करती है और बुरी नजर के प्रभाव को कम करती है।
आषाढ़ चतुर्दशी के दिन करें शिवलिंग पर चढ़ाएं जल
आषाढ़ चतुर्दशी भगवान शिव को समर्पित है। इस दिन शिवलिंग पर जल, दूध और बेलपत्र चढ़ाकर अपनी मनोकामना बोलें और बुरी नजर से मुक्ति की प्रार्थना करें। भगवान शिव की कृपा से बुरी नजर का प्रभाव शीघ्र ही समाप्त हो जाएगा।
आषाढ़ चतुर्दशी के दिन करें पीली सरसो का धुआं
आषाढ़ चतुर्दशी के दिन थोड़ी सी पीली सरसों, गुग्गुल और लोबान को एक साथ मिलाकर एक दीपक में जलाएं। इसका धुआं पूरे घर में फैलाएं, खासकर उस कमरे में जहां नजर लगा हुआ व्यक्ति रहता है। इसकी सुगंध और धुआं नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और बुरी नजर के प्रभाव दूर हो सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें - क्या होता है नजर दोष? जानिए शास्त्रों के हिसाब से इसे हटाने का सबसे अच्छा तरीका
आषाढ़ चतुर्दशी के दिन करें गायत्री मंत्र का जाप
गायत्री मंत्र को वेदों का सबसे शक्तिशाली मंत्र माना जाता है। आषाढ़ चतुर्दशी के दिन 108 बार गायत्री मंत्र का जाप करने से मानसिक शांति मिलती है और बुरी नजर सहित सभी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिलती है।
इसे जरूर पढ़ें - Evil Eye Remedies: नजर उतारने के लिए सबसे अच्छा दिन और समय क्या है? ज्योतिष से जानें सही नियम
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- HerZindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों