image

Ekadashi Vrat List April 2025: अप्रैल महीने में कब-कब पड़ेंगी एकादशी तिथियां, पूजा के शुभ मुहूर्त समेत यहां लें पूरी जानकारी

सनातन धर्म की सभी एकादशी तिथियों का अपना अलग महत्व है और इस दिन उपवास रखना बहुत शुभ माना जाता है। अगर आप भी हर महीने इस व्रत का पालन करते हैं तो यहां अप्रैल की तिथियों के बारे में विस्तार से जानें।
Editorial
Updated:- 2025-04-07, 15:05 IST

हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष धार्मिक महत्व है। इसे भगवान विष्णु की आराधना के लिए सबसे पवित्र तिथियों में से एक माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन व्रत और पूजन करने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का आगमन होता है। एकादशी तिथि प्रत्येक माह में दो बार आती है, पहली शुक्ल पक्ष में और दूसरी कृष्ण पक्ष में। इस प्रकार, पूरे वर्ष में कुल 24 एकादशी तिथियां होती हैं, वहीं जब साल में अधिक मास या मलमास होता है तब इनकी संख्या 26 हो जाती है। एकादशी व्रत के दिन श्रद्धालु उपवास करते हैं, दिन भर भगवान विष्णु का स्मरण करते हैं और रात में भजन-कीर्तन करते हैं।

यह व्रत न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से लाभकारी होता है, बल्कि मानसिक और शारीरिक रूप से भी व्यक्ति को शुद्ध करता है। हर महीने की ही तरह अप्रैल 2025 में भी दो प्रमुख एकादशी व्रत पड़ेंगे। कामदा एकादशी और वरुथिनी एकादशी। इन दोनों व्रतों का धार्मिक महत्व अत्यंत उच्च है। आइए ज्योतिर्विद पंडित भोजराज द्विवेदी से जानें अप्रैल में पड़ने वाली दोनों एकादशी तिथियों के शुभ मुहूर्त और महत्व से जुड़ी सभी बातें।

अप्रैल महीने में पड़ने वाली एकादशी तिथियां (Ekadashi Vrat in April 2025)

ekadashi tithi april month 2025

अप्रैल महीने में पड़ने वाली दोनों एकादशी तिथियों का विशेष महत्व है, क्योंकि यह दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है और इसे उपवास, भक्ति और पूजा-अर्चना के साथ मनाया जाता है। अप्रैल 2025 में दो एकादशी व्रत पड़ रहे हैं, जो क्रमशः चैत्र शुक्ल पक्ष और वैशाख कृष्ण पक्ष में पड़ेंगे।

पहली एकादशी कामदा एकादशी होगी, जो 8 अप्रैल 2025 को मनाई जाएगी। मान्यता है कि इस व्रत को रखने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और पापों से मुक्ति मिलती है। वहीं दूसरी एकादशी वरुथिनी एकादशी है, जो 24 अप्रैल 2025 को मनाई जाएगी। इस व्रत से आर्थिक परेशानियों से राहत मिलती है और भाग्य में उन्नति होती है। दोनों ही एकादशियों का पालन भक्ति भाव और नियमपूर्वक करने से विशेष पुण्य फल प्राप्त होता है।

कामदा एकादशी 2025 कब है?

चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को कामदा एकादशी के रूप में मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि जो भक्त कामदा एकादशी का उपवास करता है उसकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

  • कामदा एकादशी तिथि- 8 अप्रैल 2025, मंगलवार
  • एकादशी तिथि आरंभ: 7 अप्रैल 2025, सोमवार, रात्रि 8:00 बजे
  • एकादशी तिथि समापन: 8 अप्रैल 2025, मंगलवार, रात्रि 9:12 बजे
  • चूंकि उदया तिथि में यह व्रत 8 अप्रैल को पड़ रहा है, अतः इसी दिन उपवास करना फलदायी होगा।
  • एकादशी व्रत पारण तिथि और मुहूर्त: 9 अप्रैल 2025, बुधवार, प्रातः 6:26 बजे से 8:56 बजे तक

इसे जरूर पढ़ें: Kamada Ekadashi 2025 Date: कब है सभी कामनाओं को पूरा करने वाली कामदा एकादशी? जानें शुभ मुहुर्त और महत्व

कामदा एकादशी का महत्व क्या है?

kaamda ekadashi significance

कामदा एकादशी का हिंदू धर्म में अत्यंत विशेष महत्व है। यह चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को आती है और हिंदू कैलेंडर के अनुसार साल की पहली एकादशी मानी जाती है। इसका नाम ही इस बात का संकेत देता है कि यह व्रत 'कामनाओं की पूर्ति करने वाली एकादशी' है। मान्यता है कि जो व्यक्ति श्रद्धा और नियमपूर्वक इस एकादशी का व्रत करता है, उसकी सभी इच्छाएं पूरी होती हैं। धार्मिक ग्रंथों में वर्णित कथा के अनुसार, कामदा एकादशी का व्रत करने से बड़े से बड़ा पाप भी नष्ट हो सकता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना, व्रत और भजन-कीर्तन का विशेष महत्व होता है। कहा जाता कि इस व्रत के प्रभाव से व्यक्ति को स्वर्ग लोक की प्राप्ति भी हो सकती है।

यह एकादशी जीवन में सुख, समृद्धि और मानसिक शांति लाती है। विशेष रूप से जो लोग प्रेम संबंधों, संतान सुख या किसी विशेष कामना को लेकर चिंतित रहते हैं, उनके लिए यह एकादशी अत्यंत फलदायी मानी जाती है। इस दिन विधि पूर्वक व्रत रखने, कथा सुनने और भगवान श्रीहरि का स्मरण करने से न केवल सांसारिक सुखों की प्राप्ति होती है, बल्कि मोक्ष का मार्ग भी प्रशस्त होता है।

वरुथिनी एकादशी 2025 कब है?

हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को वरुथिनी एकादशी के रूप में मनाया जाता है। मान्यता है कि जो व्यक्ति इस दिन श्रद्धा भाव से व्रत-उपवास करता है, उसके सभी बिगड़े काम बनने लगते हैं।

  • वरुथिनी एकादशी व्रत तिथि-24 अप्रैल 2025, गुरुवार
  • एकादशी तिथि का आरंभ- 23 अप्रैल, बुधवार, शाम 4:43 बजे
  • एकादशी तिथि समापन-24 अप्रैल, गुरुवार, दोपहर 2:32 बजे
  • एकादशी व्रत पारण तिथि और मुहूर्त-25 अप्रैल 2025, शुक्रवार, प्रातः 6:14 बजे से 8:47 बजे तक

वरुथिनी एकादशी का महत्व क्या है?

वरुथिनी एकादशी का हिंदू धर्म में अत्यंत पावन महत्व है। यह एकादशी वैशाख मास के कृष्ण पक्ष में आती है और धर्म, पुण्य और रक्षा प्रदान करने वाली एकादशी मानी जाती है। 'वरुथिनी' शब्द का अर्थ होता है-रक्षा करने वाली। यह व्रत नकारात्मक ऊर्जा, पापों और बाधाओं से व्यक्ति की रक्षा करता है और जीवन में सुख, समृद्धि एवं उन्नति का मार्ग प्रशस्त करता है।

पुराणों में इस बात का वर्णन है कि इस व्रत को करने से व्यक्ति को उसी प्रकार पुण्य फल की प्राप्ति होती है जैसे किसी राजा को दान देने, तपस्या करने या तीर्थ यात्रा करने से होती है। ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को करने से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और भविष्य में उत्तम फलों की प्राप्ति होती है। इस दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की उपासना, कथा श्रवण, दान-पुण्य और ब्राह्मण सेवा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। वरुथिनी एकादशी मोक्ष और समस्त संकटों से मुक्ति दिलाने वाली एक श्रेष्ठ तिथि मानी जाती है।

एकादशी व्रत में कैसे करें पूजन

ekadashi vrat pujan vidhi

किसी भी अन्य एकादशी तिथि की ही तरह कामदा और वरुथिनी एकादशी का व्रत और पूजन भी किया जाता है। इसके लिए आप यहां बताए नियमों का पालन कर सकते हैं।

  • इन एकादशी तिथियों के दिन प्रातः जल्दी उठें और स्नान आदि से मुक्त होकर साफ़ वस्त्र धारण करें। पूजन के लिए सबसे पहले घर के मंदिर की अच्छी तरह से सफाई करें और भगवान की सभी मूर्तियों की सफाई करें।
  • मुख्य रूप से आप भगवान विष्णु की मूर्ति को स्नान कराने के बाद चंदन का तिलक लगाएं और एक चौकी में विष्णु जी की मूर्ति स्थापित करें।
  • माता लक्ष्मी समेत भगवान विष्णु का पूजन करें और उन्हें पीले पुष्प अर्पित करें।
  • पूजन के साथ यदि आप विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें और कामदा एकादशी की कथा का पाठ करें तो विशेष रूप से फलदायी माना जाता है। पूजन पूर्ण होने के बाद भगवान विष्णु की आरती करें और भोग में पीली चीजें अर्पित करें।
  • भोग में चढ़ी हुई वस्तुएं फल, मिष्ठान अदि सभी परिवारजनों में वितरित करें। यदि आप इस दिन उपवास कर रहे हैं तो पूरे दिन फलाहार का पालन करें। यदि आप उपवास न भी करें तब भी आपको इस दिन भोजन में चावल का उपभोग करने से बचना चाहिए।

यदि आप एकादशी व्रत का पालन करते हैं तो आप यहां बताई बातों को ध्यान में रखते हुए इस व्रत का पूजन करें, जिससे उसका पूर्ण फल मिल सके।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Images: freepik.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;