Amalaki Ekadashi Upay 2025: आमलकी एकादशी के दिन करें आंवले के ये उपाय, गृह क्लेश होगा दूर

आमलकी एकादशी के दिन जहां एक ओर श्री हरि विष्णु और आंवले के पेड़ की आराधना करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है तो वहीं, इस एकादशी पर आंवले के पेड़ से जुड़े कुछ सरल ज्योतिष उपाय करने से कई लाभ मिलते हैं। 
amalaki ekadashi 2025 ke upay

फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की आमलकी एकादशी इस साल 10 मार्च, दिन सोमवार को पड़ रही है। इस दिन एकादशी का व्रत रख भगवान विष्णु और आंवले के पेड़ की पूजा की जाती है। आमलकी एकादशी के दिन जहां एक ओर श्री हरि विष्णु और आंवले के पेड़ की आराधना करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है तो वहीं, इस एकादशी पर आंवले के पेड़ से जुड़े कुछ सरल ज्योतिष उपाय करने से कई लाभ मिलते हैं। आइये जानते हैं ऐसे में आलाकी एकादशी के दिन आंवले के पेड़ के उपाय ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।

आमलकी एकादशी के उपाय

आमलकी एकादशी के दिन आंवला वृक्ष की पूजा करना बहुत शुभ होता है। इस दिन आंवले के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए। इस उपाय से जीवन में से आर्थिक समृद्धि और सुख-शांति का वास बना रहता है।

amalaki ekadashi 2025 ki astro remedies

आमलकी एकादशी पर आंवला दान करना भी बहुत प्रभावशाली उपाय है। यह दान किसी मंदिर में या किसी जरूरतमंद को किया जा सकता है। आंवला दान करने से ग्रह दोष दूर होता है और ग्रहों की शुभता मिलने लग जाती है।

यह भी पढ़ें:Amalaki Ekadashi 2025 Date: कब है आमलकी एकादशी? जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व

आमलकी एकादशी के दिन 2 आंवले के जोड़े को भगवान विष्णु के चरणों में पूजा के दौरान अर्पित करने से वैवाहिक जीवन का क्लेश दूर होता है और पति-पत्नी के बीच आपसी संबंध मजबूत होते हैं। आपसी प्रेम बढ़ने लग जाता है।

amalaki ekadashi 2025 astro remedies

आमलकी एकादशी के दिन आंवले के पेड़ के नीचे बैठकर 108 बार 'ॐ श्री विष्णु प्रियाय नमः' मंत्र का जाप करने से मां लक्ष्मी का वास घर में होता है और घर की आर्थिक स्थिति सुधाने लगती है। धन लाभ और धन वृद्धि होती है।

आमलकी एकादशी पर आंवला और जल का मिश्रण लेकर घर में शांति पाठ करना भी लाभकारी होता है। इस उपाय से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और परिवार के लोगों के बीच आपसी संबंध बेहतर होते हैं।

यह भी पढ़ें:Amalaki Ekadashi 2025: आमलकी एकादशी के दिन जरूर करें इस खास स्तोत्र का जाप, सभी समस्याओं से मिल सकता है छुटकारा

आमलकी एकादशी के दिन आंवले के पेड़ की मिट्टी में एक रुपए का सिक्का गाढ़ने से घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती है। इसके अलावा, कर्ज की अगर कोई समस्या है तो वह भी नष्ट होनी शुरू हो जाती है।

amalaki ekadashi 2025 ki remedies

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP