Akshaya Tritiya Muhurat 2025: अक्षय तृतीया पर इस शुभ मुहूर्त में खरीदें नया वाहन, लंबे समय तक मिलेगा लाभ

जहां एक ओर अक्षय तृतीया के दिन सोना, घर आदि खरीदना बहुत हितकारी माना जाता है तो वहीं, दूसरी ओर इस दिन वाहन खरीदने का भी खासा महत्व है। 
akshaya tritiya 2025 gadi kahridane ka shubh samay

अक्षय तृतीया के दिन खरीदारी करना बहुत शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन कोई भी नई वस्तु खरीदने से उसका अक्षय फल मिलता है और वह वस्तु जीवन पर्यंत आपको लाभ पहुंचाती है। जहां एक ओर अक्षय तृतीया के दिन सोना, घर आदि खरीदना बहुत हितकारी माना जाता है तो वहीं, दूसरी ओर इस दिन वाहन खरीदने का भी खासा महत्व है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि क्या है अक्षय तृतीया के दिन वाहन खरीदने का शुभ मुहूर्त और उस महत्व।

अक्षय तृतीया के दिन गाड़ी खरीदने का शुभ मुहूर्त (Akshaya Tritiya Muhurat 2025)

akshaya tritiya 2025 shubh muhurat for buying new car

अक्षय तृतीया के दिन गाढ़ी खरीदने के लिए तीन शुभ मुहूर्त बन रहे है। पहला मुहूर्त रवि योग के समय बना रहा है जो 30 अप्रैल को शाम 4 बजकर 18 मिनट से अगले दिन 1 मई को सुबह 5 बजकर 40 मिनट तक है, दूसरा विजय मुहूर्त के समय बन रहा है जो दोपहर 2 बजकर 31 मिनट से दोपहर 3 बजकर 24 मिनट तक है और तीसरा संध्या मुहूर्त के दौरान बन रहा है जो शाम 6 बजकर 55 मिनट सेरात 8 बजे तक है।

अक्षय तृतीया के दिन गाड़ी खरीदने का महत्व

अक्षय तृतीया भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित है। माता लक्ष्मी को धन और समृद्धि की देवी माना जाता है। इस शुभ दिन पर गाड़ी खरीदने से माना जाता है कि माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और खरीदी गई गाड़ी आपके लिए शुभ और लाभकारी सिद्ध होती है। यह आपके जीवन में सुख-समृद्धि लाने में सहायक हो सकती है।

shubh muhurat for buying new car on akshaya tritiya 2025

यह माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन किए गए सभी कार्य अक्षय होते हैं, यानी उनका कभी क्षय नहीं होता। इस दिन गाड़ी खरीदने से उसमें किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव नहीं होता है और वह लंबे समय तक आपके लिए उपयोगी बनी रहती है। इस दिन गाड़ी खरीदने से आपको कभी भी उस गाड़ी के कारण कोई कष्ट नहीं होता है।

यह भी पढ़ें:क्या वाकई सबसे ज्यादा पाप करने वालों के पास ही टिकती है लक्ष्मी? जानें इस कहावत के पीछे का लॉजिक

अक्षय तृतीया के दिन नया वाहन या नई गाड़ी खरीदने से ऐसा माना जाता है कि नई गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना बहुत ही घट जाती है। असल में गाड़ी का संबंध शनि देव से होता है क्योंकि गाड़ी में अधिकतर लोहे की धातु का इस्तेमाल किया जाता है। लोहे का प्रयोग शनि को कमजोर बनाता है लेकिन इस दिन गाड़ी खरीदने से शनि शांत रहते हैं।

best time to buy new car on akshaya tritiya 2025

अक्षय तृतीया के दिन नया वाहन या नई गाड़ी खरीदने से न तो किसी प्रकार का शनि दोष लगता है, न ही शनि की वक्री दृष्टि वाहन जिस घर में आया है उस घर के लोगों को और न ही वाहन चलाने वाले व्यक्ति को प्रभावित कर पाती है। यहां तक कि अक्षय तृतीया के दिन नई गाड़ी खरीदने से वाहन के द्वारा उत्पन्न होने वाला वास्तु दोष भी दूर हो जाता है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • अक्षय तृतीया के दिन घर में नई गाड़ी लाने के बाद क्या करें?

    अक्षय तृतीया के दिन नई गाड़ी घर लाने के बाद गाड़ी की पूजा करें, फूल-माला पहनाएं, कलश से जल छिड़कें और आरती करें।