Aaj Ka Panchang 3 June 2025: मंगलवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में जरूर करें ये खास उपाय, नया काम शुरू करने से पहले देखें आज का पंचांग

आइए इस लेख में आज यानी कि 03 जून मंगलवार के दिन के पंचांग के बारे में विस्तार से जानते हैं कि आज आपको किस मुहूर्त में काम करने बचने की आवश्यकता है और किन उपायों को करने से उत्तम फलों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही किन मंत्रों के जाप सभी परेशानियों दूर होंगी। 
aaj ka panchang 3 june 2025 tuesday brahma muhurat upay disha shool rahu kaal and other details

हिंदू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि है। आज पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र के साथ इस दिन का आरंभ हो रहा है। आज हर्षण योग है। वहीं आज चंद्रमा सिंह राशि में मौजूद हैं। आज मंगलवार का दिन है। यह दिन हनुमान जी की पूजा के लिए समर्पित है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति की सभी परेशानियां दूर हो सकती है और कुंडली में स्थित मंगल दोष से भी छुटकारा मिल सकता है।

मंगलवार का व्रत रखने से भक्तों की सभी परेशानियां दूर हो सकती है। आप आज के तिथि के हिसाब से मंगलवार का व्रत रख सकते हैं। साथ ही आज मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत भी रखा जा रहा है। अब ऐसे में आज 03 जून 2025 को किस मुहूर्त में काम करना शुभ माना जाता है और किस मुहूर्त में काम करने से बचना चाहिए। साथ ही आज किन उपायों को करने से लाभ हो सकता है। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से आज के पंचांग के बारे में जानते हैं।

आज का पंचांग 03 जून 2025

345fc-fb_img_1563809697499

तिथि नक्षत्र दिन/वार योग करण
अष्टमी पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र मंगलवार हर्षण योग बव और बालव

आज का सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय सुबह 5 बजकर 44 मिनट से लेकर
सूर्यास्त शाम 7 बजकर 05 मिनट तक
चंद्रोदय प्रात: 6 बजकर 20 मिनट से लेकर
चंद्रास्त सुबह 8 बजकर 50 मिनट तक

आज का शुभ मुहूर्त और योग 03 जून 2025

सर्वार्थ सिद्धि योग आज सर्वार्थ सिद्धि योग नहीं है।
ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 08 मिनट से लेकर सुबह 04 बजकर 56 मिनट तक
अमृत काल शाम 06 बजकर 21 मिनट से लेकर रात 08 बजकर 21 मिनट तक
अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 58 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 51 मिनट तक
विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 38 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 33 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त शाम 06 बजकर 26 मिनट से लेकर शाम 07 बजकर 24 मिनट तक
निशिता मुहूर्त रात 11 बजकर 57 मिनट से लेकर रात 12 बजकर 38 मिनट तक
संध्या मुहूर्त शाम 7 बजकर 08 मिनट से लेकर शाम 7 बजकर 32 मिनट तक

आज का अशुभ मुहूर्त 03 जून 2025

राहु काल दोपहर 03 बजकर 45 मिनट से लेकर शाम 05 बजकर 25 मिनट तक
गुलिक काल दोपहर 12 बजकर 25 मिनट से लेकर दोपहर 02 बजकर 05 मिनट तक
यमगंड सुबह 09 बजकर 04 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 44 मिनट तक
दिशाशूल उत्तर दिशा, यात्रा करने से पहले दही-चीनी जरूर खाकर निकलें
दुर्मुहूर्त

सुबह 08 बजकर 24 मिनट से लेकर सुबह 09 बजकर 18 मिनट तक

आज का पर्व और त्योहार 03 जून 2025

hanuman-1

पंचांग के हिसाब से आज ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है। वहीं मंगलवार का दिन है। आप इस दिन हनुमान जी की पूजा करें। साथ ही दुर्गाष्टमी व्रत और धूमावती जयंती का व्रत भी रखा जाएगा।

आज मंगलवार के उपाय 03 जून 2025

  • मंगलवार का दिन है, और इस दिन ज्येष्ठ मास का चौथा बड़ा मंगल पड़ रहा है, जो हनुमान जी को समर्पित होता है। इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से भगवान हनुमान की कृपा प्राप्त होती है और जीवन की परेशानियां दूर होती हैं।
  • एक पानी वाला नारियल लें, उस पर केसर या सिंदूर का तिलक लगाएं, एक लाल चुनरी लपेटें और हनुमान मंदिर में अर्पित करें। अपनी मनोकामनाएं हनुमान जी से कहें।
  • अगर आप कर्ज से परेशान हैं तो बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी को लाल कपड़े में श्रीराम नाम की माला बनाकर अर्पित करें।
  • मंगल दोष से मुक्ति के लिए "ऊं क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः" या "ऊं भौं भौमाय नमः" मंत्र का जाप करें। यदि 10,000 बार जाप संभव न हो तो कम से कम 1100 बार जाप करें।
  • आज मावती जयंती भी मनाई जा रही है। यह देवी धुमावती, सातवीं महाविद्या, को समर्पित है। इनकी पूजा से रोगों और नकारात्मक ऊर्जा से सुरक्षा मिलती है।

आज मंगलवार के खास मंत्र 03 जून 2025

  • ऊं हं हनुमते नमः"
  • ऊं नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमितविक्रमाय प्रकट-पराक्रमाय महाबलाय सूर्यकोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा।
  • ऊं नमो भगवते हनुमते नमः
  • ऊं हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्" या "ऊं नमो हरि मर्कट मर्कटाय स्वाहा।
  • ऊं रामदूताय विद्महे वायुपुत्राय धीमहि। तन्नो हनुमान: प्रचोदयात्।
  • ऊं नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा।

03 जून 2025 आज के पंचांग का महत्व

hanuman_6_0

यह दिन ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले बड़े मंगलवारों में से एक है, जिसका हनुमान जी की पूजा के लिए विशेष महत्व होता है। इस दिन हनुमान जी की पूजा, सिंदूर चढ़ाने और हनुमान चालीसा का पाठ करने से शक्ति और साहस में वृद्धि होती है। यह देवी धूमावती को समर्पित है, जो दस महाविद्याओं में से एक हैं। इस दिन उनकी पूजा से कष्टों से मुक्ति मिलती है। हर महीने शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक दुर्गाष्टमी मनाई जाती है, जो देवी दुर्गा को समर्पित है। इस दिन उपवास, दुर्गा सप्तशती पाठ, दुर्गा चालीसा का पाठ और कन्या पूजन करने से घर में सुख-शांति, समृद्धि आती है और नकारात्मकता का नाश होता है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- HerZindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP