Wednesday budhwaar ganesh ji vrat niyam rules and Puja vidhi

Budhwaar Vrat Puja Vidhi aur Niyam 2024: बुधवार के दिन इस विधि से करें भगवान गणेश की पूजा, जानें नियम

बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है। इस दिन बप्पा की विधिवत पूजा करने का विधान है। इससे भक्तों की सभी परेशानियां दूर हो सकती है। 
Editorial
Updated:- 2024-03-13, 09:57 IST

(Wednesday budhwar ganesh ji vrat niyam rules and puja vidhi) हिंदू धर्म में हर दिन का खास महत्व है। वहीं बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है। ऐसी मान्यता है कि बुधवार के दिन गणपति की विधिवत पूजा करने से सुखी जीवन का आशीर्वाद प्राप्त होता है। वहीं श्री गणेश की पूजा सभी देवी-देवताओं में सबसे पहले की जाती है। उन्हें प्रथम पूजनीय देवता माना जाता है। किसी भी शुभ और मांगलिक कार्य शुरू करने से पहले भगवान गणेश की पूजा करने की मान्यता है।

अगर किसी भी जातक के जीवन में कोई भी परेशानी रहती है, तो बुधवार के दिन गणेश जी की विधिवत पूजा करने का विधान है। अब ऐसे में किस विधि से गणेश जी पूजा करने से लाभ हो सकता है और बप्पा की पूजा करने के नियम क्या हैं। इसके बारे में जानना बेहद जरूरी है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं। 

भगवान गणेश की पूजा किस विधि से करें?  (Lord Ganesha Puja Vidhi)

wednesday fast story

  • बुधवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त (ब्रह्म मुहूर्त मंत्र) में उठकर स्नान करें और भगवान गणेश का ध्यान करें। 
  • इस दिन हरे वस्त्र पहनें। 
  • बुधवार के दिन पूर्व और उत्तर दिशा की तरफ मुख करके बैठें और फिर गणेश जी की विधिवत पूजा करें। 
  • भगवान गणेश को दीप, फूल, कपूर, रोली, लाल चंदन और मोदक आदि अर्पित करें। 
  • बुधवार के दिन भगवान गणेश को गुड़ और घी का भोग लगाएं। उसके बाद प्रसाद गौमाता को खिलाएं।
  • उसके बाद भगवान गणेश (भगवान गणेश मंत्र) को सूखे सिंदूर का तिलक लगाना चाहिए। 

इसे जरूर पढ़ें - Budhwar Vrat Katha or Niyam: बुधवार का रखते हैं व्रत तो जरूर पढ़ें यह कथा और आरती, साथ ही जानें नियम

  • बुधवार के दिन ताजी दूर्वा की गांठ बांधें और गणेश जी को चढ़ाएं। 
  • इसके बाद गणेश जी की आरती करें और उनके मंत्रों का जाप करें।

इसे जरूर पढ़ें - किस देवी-देवता के सामने कौन सा दीपक जलाना होता है शुभ, जानें महत्व

बुधवार व्रत के क्या है नियम? (Lord Ganesha Puja Niyam)

  • बुधवार के दिन स्नान के बाद व्रत रखें । 
  • व्रत रखने के बाद नमक का भोजन भूलकर भी न करें और शाम के समय फलाहार का सेवन करें। 
  • फलाहार के साथ ही व्रत का पारण करना चाहिए। इस दिन अन्न का सेवन न करें। इससे व्रत खंडित हो सकता है। 
  • बुधवार के दिन भगवान गणेश के भोग में घी का इस्तेमाल विशेष रूप से करें। 

क्या है बुधवार के दिन गणपति पूजा का महत्व? (Significance of Worshiping Lord Ganesha)

why should you not see lord ganesha back

बुधवार के दिन गणपति की पूजा-अर्चना करने से सुखी जीवन का आशीर्वाद मिलता है और उनकी विधिवत पूजा करने से व्यक्ति की सभी परेशानियां दूर हो सकती है और मनोकामनाएं भी पूर्ण हो सकता है। 

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
बुधवार के दिन कौन से रंग के वस्त्र पूजा में पहनकर बैठना चाहिए?
बुधवार के दिन हरे रंग के वस्त्र पूजा में पहनकर बैठना चाहिए।
बुधवार के दिन श्री गणेश को किस चीज का भोग लगाएं?
बुधवार के दिन गणेश मंदिर जाकर गणेश जी को गुड़ का भोग लगाएं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;