कुछ खाते वक्त अगर गले में अटक जाए तो क्या करना चाहिए?

Food Stuck in Throat: खाना खाते वक्त कई बार जल्दबाजी में या किसी भी वजह से खाना गले में अटक जाता है। कभी-कभी दवाई खाते वक्त भी टेबलेट गले में अटक जाती है और सांस लेने में दिक्कत होती है, ऐसे में आपको क्या करना चाहिए, चलिए एक्सपर्ट से समझते हैं।
image

खाना हमेशा चबाकर और ध्यान से खाना चाहिए। लेकिन, कई बार जल्दबाजी के कारण या और भी कई वजहों से, खाना खाते वक्त अचानक से गले में फंस जाता है। कभी-कभी दवाई खाते हुए गले में अटक जाती है और सांस लेने में मुश्किल होती है। हाल ही में गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस जीनत अमान ने भी इंस्टा पोस्ट के जरिए बताया कि उनके गले में दवाई अटक गई थी, जिसे न वह निगल पा रही थी और न उगल पा रही थी और उन्हें सांस लेने में भी मुश्किल हो रही थी। ऐसी स्थिति में अक्सर हम पैनिक करने लगते हैं। लेकिन, इस समय पर अगर आप पैनिक किए बिना, डॉक्टर की सलाह पर ध्यान दें, तो आपको राहत मिल सकती है। यह जानकारी हम डॉक्टर श्रेय श्रीवास्तव, सीनियर कंसल्टेंट, इंटरनल मेडिसिन, शारदा हॉस्पिटल से हुई बातचीत के आधार आप तक पहुंचा रहे हैं।

गले में खाना अटकने पर क्या करें?

what to do if food stuck in throat

  • गले में खाना अटकना बहुत अनकम्फर्टेबल हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप पैनिक न करें। पैनिक करने पर सांस तेज हो सकती है और आप अटके हुए खाने को गलत तरीके से निगल सकते हैं, जिससे नुकसान हो सकता है। इसलिए, ऐसी स्थिति में काम रहें और धीरे-धीरे सांस लें।
  • छोटे-छोटे सिप में पानी पिएं। इससे भी गले मे फंसे खाने को अंदर जाने में मदद मिल सकती है। इस समय पर एकदम से ज्यादा पानी न पिएं वरना ब्लॉकेज बढ़ सकती है।
  • कफ करने की कोशिश करें। तेजी से कफ करने पर पर अटका हुआ खाना बाहर निकल सकता है। थोड़ा सा आगे की ओर झुकें और लगातार कफ करके खाने को बाहर निकालने की कोशिश करें।

यह भी पढ़ें-क्या वाकई स्ट्रेस और घबराहट को कम कर सकती है डार्क चॉकलेट? डॉक्टर से जानें

mashed banana for choked food

  • 'निगलने की 'टेक्नीक' का इस्तेमाल करें। इसके लिए, अटके हुए खाने के निगलने की कोशिश करें या मुलायम खाना जैसे मैश किया हुआकेला या दही खाएं। इससे अटका हुआ खाना अंदर जा सकता है।
  • अगर खाने की वजह से आपको चोक महसूस हो रहा है और आपको सांस लेने पाने या बोलने में मुश्किल हो रही है, तो पेट पर दबाव डालें। इसके लिए, मुट्ठी से नाभि के ऊपर दबाएं और तेजी से अंदर और बाहर की ओर खींचे। अगर कोई आपके आस-पास है, तो उसकी मदद लें।
  • अगर खाना आपके गले में अटका रहे और आपको सांस लेने में मुश्किल हो, तो तुरंत डॉक्टर की मदद लें। देर करने से मुश्किल बढ़ सकती है।
  • गले में खाना न अटके, इससे बचने के लिए जल्दबाजी में खाना न खाएं और खाने को अच्छे से चबाकर खाएं।

यह भी पढ़ें- खाना खाते ही फूल जाता है पेट? गट हेल्थ सुधारने के लिए पिएं यह चाय

खाना खाते वक्त अगर कुछ गले में अटक जाए, तो एक्सपर्ट की सलाह पर जरूर ध्यान दें। डाइजेशन से जुड़ी दिक्कतों को बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP