पीरियड्स महिला के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और महिलाओं को हर महीने इससे गुजरना पड़ता है। हालांकि इस दौरान हार्मोनल बदलाव और अन्य कारणों से महिलाओं को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ता है। ऐसे में खुद को सेहतमंद रख पाना भी एक चुनौती की तरह होता है। अगर पीरियड्स में हेल्दी तरीकों को न अपनाया जाए तो इससे हालत और बदतर हो जाती है। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि एस्ट्रोजन को चेक में रखना हेल्दी पीरियड्स का सीक्रेट है और आप इस आर्टिकल में दिए 5 आयुर्वेदिक सीक्रेट को अपनाकर एस्ट्रोजन का लेवल शरीर में बनाए रख सकती हैं।
एस्ट्रोजन एक ऐसा हार्मोन है जो महिला और पुरुषों में मौजूद होता है और रिप्रोडक्टिव विकास को बढ़ावा देता है। महिलाओं में पीरियड्स साइकिल को बनाए रखने से लेकर ब्रेस्ट के विकास तक, इसके कई महत्वपूर्ण कार्य होते हैं।
अपनी सुबह की शुरुआत एक चम्मच घी और गुनगुने पानी के साथ करें। ऐसा इसलिए क्योंकि सुबह के समय आपके पेट को पोषण की आवश्यकता होती है। आयुर्वेद के अनुसार पहला पोषण घी होना चाहिए। इसे हम घी मोर्निंग कहते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:महीने के उन दिनों में आपके काम आ सकती हैं ये 6 आसान टिप्स
आपका स्नैकिंग फ्रेंड सीड्स होने चाहिए। इसके लिए आप फ्लैक्स सीड्स, कद्दू, सूरजमुखी और तिल के बीज का कॉम्बिनेशन लें। हम इसे पीरियड सीड्स कहना पसंद करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये बीज शरीर की व्यक्तिगत आवश्यकताओं के आधार पर एस्ट्रोजन के प्रभाव को बढ़ाते और घटाते हैं।
आपका मुख्य भोजन दाल/बीन्स/स्प्राउट्स होना चाहिए। जबकि आयुर्वेद दूध के गुण पर विश्वास करता है लेकिन प्रोटीन के लिए आमतौर पर अंडे से मिलने वाले प्रोटीन के बारे में बात नहीं करता है। यह महिलाओं को आवश्यक पोषण प्रदान करने के लिए अधिकतर स्प्राउट्स खाने की सलाह देता है। हम इसे आयुर्वेदिक प्रोटीन कहते हैं।
पेल्विक बैलेंस के लिए बटरफ्लाई पोज और मूड बैलेंस के लिए प्राणायाम करना चाहिए। प्राणायाम की सांस लेने की क्रिया से हैप्पी हार्मोन बढ़ता है जिससे ब्रेन, बॉडी और आत्मा को बैलेंस मिलता है। दूसरी ओर पेल्विक फ्लोर यूट्रस, लोअर बैकबोन और हिप्स और थाइज की देखभाल करने वाला होता है।
इसे जरूर पढ़ें:मेनोपॉज के दौरान एस्ट्रोजन लेवल गिरने से बढ़ता है इस बीमारी का खतरा
नाक में तेल डालने से सांस लेने में आसानी होती है और सिरदर्द और गर्दन में अकड़न से राहत मिलती है। यह श्वसन में घर्षण कम करके मूड को भी बढ़ाता है। आयुर्वेद के अनुसार, नाभि शरीर का पावरहाउस है। आपके जन्म से पहले ही यह शरीर के हर हिस्से से जुड़ा हुआ होता है। नाभि में तेल डालने से पीएमएस के लक्षणों जैसे सूजन से छुटकारा मिलता है।
इन 5 सीक्रेट को अपनाकर आप भी अपने पीरियड्स को हेल्दी बना सकती हैं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image Credit: Freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।