वजन करना है कम तो करें यह अनोखा व्रत

एक ऐसा व्रत जिसमे बिना अपने स्‍वाद से समझौता किए हुए भी आप वजन कम कर सकती हैं। इस तरह के फास्‍ट को रिवर्स फास्टिंग कहते हैं। आइए जानते हैं इसके फायदे। 

Research revels reverse fasting is good for weight loss

पतला दिखना हर महिला चाहती है। ज्‍यादा वजन किसी को पसंद नहीं होता मगर, वजन कम करने के लिए डायटिंग करने हर महीला के बस की बात नहीं होती है। वैसे वजन कम करने के लिए डायटिंग ही एक तरीका नहीं होता। अपनी जीवनशैली में थोड़ा सा सुधार और खानपान के समय में थोड़ा सा बदलाव करके भी वजन कम किया जा सकता है। भारत में अधिकतर महिलाएं वजन कम करने के लिए व्रत करना उचित समझती हैं। मगर, व्रत करने के लिए उन्‍हें अपने स्‍वाद से समझौता करना पड़ता है। मगर, हाल ही में हुए एक शोध से इस बात की पुष्टि की गई है कि व्रत में बिना अपने स्‍वाद से समझौता किए हुए भी आप वजन कम कर सकती हैं। इस तरह के फास्‍ट को रिवर्स फास्टिंग कहते हैं।

Research revels reverse fasting is good for weight loss

क्‍या होती है रिवर्स फास्टिंग

रिवर्स फास्टिंग में आप बिना अपनी एक भी मील को स्किप किए हुए वजन कम कर सकती हैं। इसके लिए बस आपको अपने खाने के समय में बदलाव करना होगा। जैसे अगर आप डिनर 8 बजे करती हैं तो आपको डिनर का समय बदल कर शाम 5 से 6 बजे के बीच रखना होगा। वहीं अगर आप सुबह 10 बजे ब्रेकफास्‍ट करती हैं तो आपको यह समय बदल कर 6 से 7 करना होगा। दोपहर के खाने का समय भी आपको बदलना होगा और अगर आप 1 बजे लंच करती हैं तो आपको 12 बजे ही लंच कर लेना चाहिए। इससे आप रात के समय 12 से 15 घंटे की फास्टिंग कर सकती हैं। क्‍योंकि आप ब्रेकफास्‍ट, लंच और डिनर सभी जल्‍दी कर रही है। इतनी लंबी फास्टिंग वाकई वजन कम करने के लिहाज से कापुी होती है।

Research revels reverse fasting is good for weight loss

रिवर्स फास्टिंग से कैसे कम होता है वेट

अगर आप साधारण तरह से फास्‍ट करती हैं तो जाहिर आपको भूख लग सकती है। भूख लगने पर आगर आप खाना नहीं खाती हैं तो यह भी आपके वजन बढ़ने का कारण हो सकता है। वहीं अगर आप रिवर्स फास्टिंग करती हैं तो आपको पूरे दिन भूख भी नहीं लगी और आप फास्‍ट भी रख लेती हैं। फास्टिंग का सबसे ज्‍यादा फायदा रात के समय होता है क्‍योंकि इस समय खाना बहुत देरी से पचता है। वहीं दिन के समय आप जो खाना खाती हैं वह आसानी से पच जाता है। इसलिए कहा जाता है कि रात में भूख से कम खाना खाना चाहिए मगर, रिवर्स फास्टिंग के लिहाज से रात के वक्‍त खाना खाना ही नहीं चाहिए। रात में खाया हुआ खाना आसानी से नहीं पचता और फैट में कनवर्ट हो जाता है।

क्‍या है खाना खाने का सही वक्‍त

  • हर व्रत का एक निश्चित दिन होता है मगर, रिवर्स फास्टिंग का कोई भी निश्चित दिन नहीं होता। रिवर्स फास्टिंग आपको रोज करनी चाहिए। आप अगर जल्‍दी डिनर और जल्‍दी ब्रेकफास्‍ट कर लेती हैं तो इससे आपको 12 से 13 घंटे फास्टिंग के लिए मिल जाते हैं जो वेट लॉस के लिए काफी हैं।
  • कुछ दिनों बाद आप अपने फास्टिंग के घंटों को बढ़ा सकती हैं और 13 से 15 घंटे कर सकती हैं। इससे आप अपने डिनर के समय को और भी पहले कर सकती हैं और डिनर से ब्रेकफास्‍ट के बीच के समय को भी कम कर सकती हैं।
  • ध्‍यान रखें कि फास्टिंग के समय जब आपको भूख लगे तो आपको केवल पानी पीना और लो कैलोरी फूड लेना है।
  • सुबह जब आप अपने फास्‍ट को खोलें तो आपको पोषक युक्‍त फ्रूट्स, सब्जियां, अनाज और ड्रायफ्रूट्स ही खाने चाहिए। अनहैल्‍दी फूड से आपको दूर रहना चाहिए।
  • इतना ही नहीं आपको इस बात का ध्‍यान रखना चाहिए कि आप ब्रेकफास्‍ट, लंच और डिनर में बैलेंस डाइट लें।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP