herzindagi
positive thinking helps with improve your health main

अच्छी सेहत के लिए अपनी सोच को बनाएं सकारात्मक, रवैये में करें यह 5 बदलाव

अच्छी सेहत के लिए अपनी सोच को हमेशा सकारात्मक बनाएं रखें। आज हम आपको नकारात्मरक सोच को सकारात्मक सोच में बदलने के तरीके बताने वाले है।
Editorial
Updated:- 2019-05-21, 18:04 IST

अच्छी सेहत के लिए बहुत जरूरी है कि आपकी सोच भी अच्‍छी हो, क्‍या आपको पता है अच्छी सेहत आपकी सोच पर निर्भर करती है आप किस तरह की सोच रखती हैं। आप जैसी सोच रखेंगी आपकी सेहत वैसी ही बनी रहेगी। कई बार आपको यह समझ नहीं आता की आपकी सेहत अच्‍छी क्‍यों नहीं चल रही, क्‍या आपने कभी सोचा है की ऐसा आपकी सोच की वजह से भी हो सकता है। इसलिए अच्छी सेहत के लिए अपनी सोच को हमेशा सकारात्मक बनाएं रखें और नकारात्‍मकता से बाहर निकले। आज हम आपको नकारात्‍मक सोच को सकारात्मक सोच में बदलने के तरीके बताने वाले है। आइए जानें, इन तरीको के बारे में।

improve your health inside  

इसे जरूर पढ़ें: सेहतमंद बने रहने के लिए इन 11 जरूर बातों का रखें ध्‍यान

सकारात्मक लोगों के संपर्क में रहें

सकारात्मक सोच के लिए यह बहुत जरूर है कि आप सकारात्मक लोगों से जुड़े हो और आपके आस पास सकारात्मक लोगों का जमावड़ा हो। इससे आपको यह फायदा होगा कि आपको अपनी किसी भी समस्‍या के सवाल के जवाब के रूप में सकारात्मक उत्‍तर ही मिलेगा। साथ ही, जब आप सकारात्मक लोगों से मिलेंगे उसने बात करेंगे तो आपकी नकारात्‍मकता दूर हो जाएगी।

 

सकारात्मक किताबे जरूर पढ़ें

जब भी आपको लगे की आप नकारात्‍मकता से घिर रही हैं तो कोशिश करें कि कुछ सकारात्मक किताबे जरूर पढ़ें। कई बार हमारे दिमाग में नकारात्‍मकता इसलिए भी आती है क्‍योंकि हम खाली होते है, और ऐसे में अपने खाली समय को बेकार की बाते सोचने में गवाने के बजाए अच्‍छी किताबें पढ़ने में लगाएं। साथ ही अपनी नकारात्‍मकता सोच को बदलने के लिए आपको प्रेरणदायक किताबे जरूर पढ़नी चाहिए जिससे आपका मनोबल बढ़ेगा।

मैडिटेशन जरूर करें

सकारात्मक सोच और अच्‍छी सेहत के के लिए जरूरी है आपका दिमाग शांत बना रहे। दिमाग को शांत और तनाव मुक्‍त रखने के लिए जरूरी है की आप मैडिटेशन करें। इसे व्‍यायाम के जरिए आप अपने नकारात्‍मक सोच को दूर कर सकती हैं और अपने अंदर सकारात्मक ला सकती है।

positive thinking helps you to improve your health inside

हमेशा हर हालात में खुश रहने की कोशिश करें

अच्‍छे सेहत को बनाए रखने के लिए सकारात्मक सोच बहुत जरूरी है और सकारात्मक सोच के लिए यह बहुत जरूर है आप हमेशा हर हालात में खुश रहें। किसी भी बात को लेकर इतना न सोचे की आपके अंदर नकारात्‍मकता आने लगे। अगर जीवन में कुछ नकारात्‍मक हो भी रहा हो तो भी उसके लिए सकारात्‍मक ही रखें और उसी राह पर चलें।

positive thinking helps to improve your health inside

 

इसे जरूर पढ़ें: रोजाना '10 मिनट' घास पर नंगे पांव चलेंगी तो महिलाओं को मिलेंगे ये 6 अनोखे फायदे

मुस्कुराते रहे

उन लोगो के लिए जीवन बहुत लंबी हो जाती है जो मुस्कराना नहीं जानते है। इसलिए जब भी मौका मिले हंसे और औरो को भी हंसाए। अध्ययन से पता चला है की मुस्कराने से आधे से अधिक दुख दूर हो जाते है। मुस्कुराने से नकारात्‍मकता दूर होती है और साथ ही जीवन में सकारात्मक आती है।

Photo courtesy- (wikiHow, Video Blocks, Wedding Affair, Avril Mathie, Medical News Today)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।