क्या प्रेग्नेंसी में घंटो सफर करना सेफ है? जानें

प्रेग्नेंसी के दौरान 14 से 28 हफ्ते के बीच ट्रेवल करना सही माना जाता है, क्यों कि इस वक्त तक उल्टी कमजोरी की समस्या कम हो जाती है। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं प्रेग्नेंसी के दौरान यात्रा करने के टिप्स।

 

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2023-10-07, 10:06 IST
When should I avoid traveling during pregnancy

Is It Safe To Travel Long Journey During Pregnancy: गर्भावस्था किसी भी महिला के जीवन का सबसे खूबसूरत पल होता है। ये जर्नी 9 महीने चलती है। प्रेग्नेंसी में बच्चे को कोई नुकसान ना पहुंचे इसके लिए हर मां काफी सावधानियां बरतती हैं। क्योंकि जो कुछ भी मां के साथ होता है उसका सीधा असर बच्चे के जीवन पर पड़ता है। इस दौरान मां को ज्यादा तेज भागने, दौड़ने की मनाही होती है। ऐसे में कुछ महिलाओं का सवाल होता है कि क्या प्रेग्नेंसी में ट्रेवल करना सुरक्षित हो सकता है। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं इस बारे में। इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट डायटीशियन प्रियंका जायसवाल जानकारी दे रही हैं।

क्या प्रेग्नेंसी में घंटो सफर करना सेफ है ?

Is It Safe To Travel Long Journey During Pregnancy

एक्सपर्ट के मुताबिक आप प्रेग्नेंसी में थोड़ी दूर तय कर सकती हैं लेकिन गर्भावस्था के शुरुआती दौर में यानी के पहली तिमाही में लंबी यात्रा करने से परहेज करना चाहिए। क्योंकि इस दौरान महिला को थकान, कमजोरी, उल्टी, की समस्या हो सकती है। ये काफी नाजुक घड़ी होती है। इस दौरान यात्रा करने से गर्भपात का खतरा बढ़ सकता है। अगर आपकी प्रेग्नेंसी हाई रिस्क वाली है तो ऐसे में यात्रा के दौरान लगने वाले झटके या दबाव मां और बच्चे दोनों के लिए हानिकारक हो सकते हैं।

प्रेग्नेंसी में किस महीने में करें सफर?

pregnancy and travel

वहीं प्रेग्नेंसी के दौरान 14 से 28 हफ्ते के बीच ट्रेवल करना सही माना जाता है, क्यों कि इस वक्त तक उल्टी कमजोरी की समस्या कम हो जाती है। अगर आपकी रिपोर्ट्स नॉर्मल है और आप किसी ऐसी जगह पर नहीं जा रही हैं जहां का रास्ता उबड़-खाबड़ है या ऊंचाई नहीं है तो आप डॉक्टर की सलाह पर तैयारी के साथ यात्रा कर सकती हैं। हालांकि आपको लंबी यात्रा से परहेज करना चाहिए, क्योंकि लंबी जर्नी में आपको बैठे रहना मुश्किल हो सकता है। पैरों में सूजन आ सकती है।


प्रेग्नेंसी प्लान करने से पहले लाइफस्टाइल में करें ये जरूरी बदलाव

  • यात्रा से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
  • अगर लंबी यात्रा है तो यात्रा से परहेज करें या रुक-रुक कर यात्रा करें।
  • एक ही अवस्था में बैठे रहने से बचें
  • लंबी यात्रा के दौरान बीच-बीच में शारीरिक गतिविधियां जैसे टहलती रहें।
  • सभी जरूरी दवा,आवश्यक सामग्री खाने पीने का सामान साथ लेकर चलें।
  • सफर के दौरान आरामदायक कपड़े पहने
  • वेजाइनल ब्लीडिंग या हाई बीपी की शिकायत है तो ट्रैवल करने से परहेज करें।
  • भारी सामान उठाने से बचें

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP