शिशु के दांत भले ही ना हो इसका मतलब यह नहीं कि आप उनके मुंह की सफ़ाई ना करें। जिस तरह आप शिशु को नहलाती हैं, ठीक उसकी तरह उनकी जीभ की सफ़ाई करना भी आवश्यक है। जर्म्स और बैक्टीरिया से बचाने के लिए मुंह की सफ़ाई नियमित की जानी चाहिए। शिशु के ओरल हेल्थ के लिए यह बेहद ज़रूरी है। इसके अलावा 7 या 8 महीने के बाद शिशु बैठना शुरू कर देते हैं, जिसकी वजह से वह अपने आसपास की चीज़ों को मुंह में डालना शुरू कर देते हैं। इससे इंफ़ेक्शन या जर्म्स अंदर जाने का ख़तरा रहता है। इसलिए ज़रूरी है कि उनकी जीभ और मुंह की सफ़ाई की जाए।
ज़्यादातर महिलाओं को लगता है कि शिशु तो दूध या अन्य पेय पदार्थों को पीते हैं, ऐसे में उनके मुंह की सफ़ाई ज़रूरी नहीं। अगर आप भी ऐसा सोचती हैं तो ग़लत हैं, नियमित मुंह की सफ़ाई से उन्हें ओरल इंफ़ेक्शन और मसूड़ों से जुड़ी बीमारियों से बचाया जा सकता है। आइए जानते हैं मुंह की सफ़ाई किस तरह की जानी चाहिए और इस दौरान किन-किन बातों का ख़्याल रखना चाहिए।
इसे भी पढ़ें:ऐसे करें डिहाइड्रेशन टेस्ट और जानें शरीर को कितने पानी की है जरूरत
इसे भी पढ़ें: अगर काट ले मधुमक्खी तो इन घरेलू नुस्ख़ों से करें उपचार
कई बार बच्चों की जीभ पर गहरी सफ़ेद कोटिंग होती है, यह ओरल थ्रश हो सकता है। अगर आपके शिशु में ऐसी कोई समस्या दिख रही है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। वहीं बच्चा बार-बार कोशिश करने पर भी मुंह की सफ़ाई करने में आपको कोऑपरेट नहीं कर रहा है तो समझ जाएं कि कोई समस्या है। इसे दूर करने के लिए डॉक्टर से परामर्श ज़रूर लें। वहीं किसी के कहने या सुनने पर कोई घरेलू या फिर अन्य तरीक़ा ना आज़मायें। बच्चों की त्वचा बेहद नाजुक होती है, इससे उन्हें इंफ़ेक्शन या फिर अन्य समस्याएं होने का ख़तरा रहता है।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।