होली का त्यौहार आने में बस अब एक दिन का ही समय बचा है। तैयारियां जोरों शोरों पर है। होली का त्योहार हर किसी के जीवन में रंग और खुशियां ले आता है। मस्ती का त्योहार है और पकवान न बने,भला ऐसा हो सकता है। गुजिया, मिठाइयां, पापड़, ठंडाई और तरह-तरह के स्नैक्स बनाए जाते हैं, जो कि खाने में बेहद स्वादिष्ट होते हैं और साथ ही, उतनी ही ज्यादा कैलोरी से भरपूर भी होते हैं। अगर आप भी अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए होली की खुशियों का आनंद लेना चाहते हैं, तो हम आपको कोई स्मार्ट ट्रिक बता रहे हैं, जिसे आप अपना कर खुद को ज्यादा कैलोरी इनटेक करने से बचा सकते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
सेहत का ध्यान रखते हुए ऐसे लें खुशियों का आनंद
- होली पार्टी में जाने वाले है, तो एकदम से खाली पेट जाने की गलती ना करें। पहले कुछ हल्का और हेल्दी खाएं। जैसे, ड्राई फ्रूट्स, सलाद या सूप का सेवन करें। इससे आपका पेट भरा रहेगा और आप कम अनहेल्दी स्नैक्स खाएंगे।
- पार्टी में अगर आप जाते भी हैं, तो गुजिया पकोड़े और नमकीन जैसे डीप फ्राइड आइटम खाने से बचें। क्योंकि, यह अधिक कैलोरी वाले होते हैं। अगर खाना भी चाहते हैं, तो आप एक या दो, अपनी सेहत को ध्यान में रखते हुए खाएं। उनकी जगह पर आप भुने हुए मखाने, ड्राई फ्रूट्स, फ्रूट चार्ट जैसी हल्दी चीजों को खाएं। सबसे अच्छा है कि आप बेक्ड या ग्रिल्ड आइटम का चुनाव कर सकते हैं।
- त्यौहार है तो मिठाई जरूर होगी, लेकिन मीठा खाने से कैलोरी बढ़ जाती है। वही, आजकल पार्टी में भी हेल्थ फ्रेंडली गुजिया और मिठाइयों का ऑप्शन होता है, तो ऐसे में आप गुड़ या ड्राई फ्रूट से बनी मिठाइयों को ही प्राथमिकता दें। अगर आप मिठाई खाना चाहते हैं, तो कम मात्रा में ले घी से बनी मिठाइयों का चुनाव करें।
- होली पर ठंडाई, कोल्ड ड्रिंक और अल्कोहल जैसी चीजों की मात्रा काफी ज्यादा होती है। आपको इससे दूर रहना है। आप नींबू पानी, नारियल पानी, घर की बनी हेल्दी ठंडाई का विकल्प चुने।
- हमेशा छोटी प्लेट में खाना लें। इससे प्लेट जल्दी भर जाती है और आप कम खाते हैं। होली पार्टी में जमकर डांस करें। इससे आपको एक्सरसाइज जैसा ही फायदा मिलेगा और आप ज्यादा से ज्यादा कैलोरी बर्न कर पाएंगे
यह भी पढ़ें-मौसम बदलने से शुरू हो गई एलर्जी और छींक-छींककर दुखने लगा है सिर, तो आजमाएं ये घरेलू उपाय
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।
Image Credit:Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों