herzindagi
image

दिवाली पर जमकर खाई है मिठाई? बॉडी रिसेट करने के लिए करें ये 5 काम

दिवाली पर अक्सर हम ज्यादा मिठाई वगैरह खा लेते हैं, ऐसे में बॉडी पर इसका असर दिखने लगता है। आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिससे आप दिवाली के बाद बॉडी को डिटॉक्स कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-11-02, 08:00 IST

दिवाली का मौका हो और मिठाई नहीं खाई जाए भला ऐसा हो सकता है, हालांकि हम लोगों को सीमित मात्रा में ही मिठाई खानी चाहिए लेकिन जोश जोश में हम जम कर मिठाई खा लेते हैं। अब एक्स्ट्रा कैलोरी का सेवन किया है तो वजन तो बढ़ना तय है, पाचन पर भी असर पड़ता है। हालांकि दिवाली के बाद आप कुछ टिप्स को अपनाकर बॉडी को रिसेट कर सकते हैं। आइए जानते हैं बॉडी रिसेट करने वाले वो 5 टिप्स

बॉडी रिसेट करने के लिए करें ये 5 काम 

detox tips

ग्रीन टी या हर्बल टी

बॉडी को रिसेट करने के लिए आप ग्रीन टी या किसी भी तरह की हर्बल टी पिएं,जैसे, पुदीना, अदरक, दालचीनी की चाय। इनमें एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो शरीर के डिटॉक्सिफिकेशन में मदद करते हैं। इससे पाचन तंत्र भी ठीक प्रकार से काम करता है।

पानी पिएं

हाइड्रेशन का पूरा ध्यान रखें, दिन भर में कम से कम 8 से 10 गिलास पानी पिएं, अगर आपको सादा पानी नहीं पीना है तो आप नींबू पानी पी सकते हैं। इसमें विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व होते है जो आपके शरीर से टॉक्सिन फ्लश आउट करते हैं।

सलाद खाएं

फेस्टिव सीजन के बाद सलाद खाना बेहद फायदेमंद होता है। इसमें कैलोरी की मात्रा कम होती है और फाइबर भरपूर मात्रा में होता है। जिससे बॉडी डिटॉक्स हो जाती है। पाचन तंत्र में भी सुधार होता है।

हेल्दी डाइट

woman-eating-salad-isolated-yellow-background_1303-27061

बॉडी रिसेट करने के लिए हेल्दी डाइट लें। लंच में हरी सब्जियां, हल्की दालें और रोटी लें, रात को डिनर में आप दलिया ले सकते हैं। जो कुछ भी खाएं, सीमित मात्रा में ही खाए। त्योहारों के दौरान चीनी आपने ज्यादा खाया है तो इससे उबरने के लिए समय के लिए चीनी का सेवन बंद कर दें।

यह भी पढ़ें-पतले बालों को घना बनाने के लिए खाएं ये चीजें, कुछ ही दिनों में नजर आएगा फर्क

वर्कआउट

वर्काउट जरूर करें, इससे जो आपने एक्स्ट्रा कैलोरी खाई होगी वह बर्न करने में मदद मिलती है। अगर आप बहुत ज्यादा टफ वर्कआउट नहीं कर सकते हैं तो आप कार्डियो कर सकते हैं, या आधे घंटे वॉकिंग करना भी फायदेमंद साबित होता है।

पर्याप्त नींद

पर्याप्त समय तक सोना आपको ओवरऑल हेल्थ के लिए जरूरी है। जब आप सोते हैं तो आपका मस्तिष्क खुद को रिचार्ज करता है। शरीर रिपेयर होता है। यह आपके शरीर में जमा हुए विषाक्त अपशिष्ट को भी निकालने में मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें-टॉयलेट से 362 गुना ज्यादा गंदे होते हैं फिटनेस सेंटर, बैक्टीरिया से दूर रहने के लिए अपनाएं ये टिप्स

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।