herzindagi
Why do I gain weight when I eat out

बाहर खाना खाते वक्त फॉलो करें ये हैक, नहीं बढ़ेगा वजन

बाहर खाना खाते वक्त अगर आपको वजन बढ़ने की चिंता सताती है, तो एक्सपर्ट के बताए ये टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं। इनसे इनडाइजेशन और ब्लोटिंग से भी बचाव होगा। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-02-04, 20:50 IST

हम सभी अपना वेट मेंटेन रखना चाहते हैं। सही खान-पान और हेल्दी रूटीन से वेट गेन होने से रोका जा सकता है। लेकिन जब हम बाहर खाना खाते हैं, तो अक्सर वजन बढ़ने की चिंता सताती है। वहीं, कुछ लोग वजन तो कम करना चाहते हैं, लेकिन बाहर का खाना खाने से खुद को नहीं रोक पाते हैं। ऐसे में उनका वजन बढ़ने लगता है और डाइजेशन से जुड़ी परेशानियां भी सामने आने लगती हैं। देखिए सबसे पहले तो यह समझना जरूरी है कि हेल्दी रहने के लिए घर का खाना ही सबसे अच्छा है। लेकिन फिर भी हेल्दी रूटीन और डाइट के साथ आप कभी-कभी बाहर का खाना खा सकती हैं। इससे वजन न बढ़े, इसके लिए आपको कुछ टिप्स को फॉलो करना चाहिए। इस बारे में डाइटिशियन मनोली मेहता जानकारी दे रही हैं। मनोली सर्टिफाइड डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं।

बाहर का खाना खाते वक्त वजन बढ़ने से बचने के लिए फॉलो करें ये हैक्स (How to not gain Weight after eating a lot)

walk after dinner

  • एक्सपर्ट के बताए 4-3-2-1 रूल को फॉलो करने से बाहर का खाना खाकर भी आपका वजन नहीं बढ़ेगा और ़डाइजेशन भी खराब नहीं होगा।
  • बाहर का खाना खाते वक्त अपने फेवरेट मीठे के 4 टीस्पून खाएं। इससे आपकी क्रेविंग शांत होगी और आप ओवरईटिंग से बचेंगे।
  • जब भी आप बाहर खाना खाएं, तो या तो लंच बाहर करें या इसे सोने से 3 घंटे पहले खाएं। अगर आप डिनर बाहर कर रही हैं, तो बेडटाइम से 3 घंटे पहले डिनर खत्म कर लें।
  • डिनर के बाद वॉक जरूर करें। अगर आप घर पर भी डिनर कर रही हैं, तो इसके बाद कम से कम 100 कदम चलें। 
  • आपका वजन भी कम होगा और डाइजेशन भी सही रहेगा।

fiber and protein in meals

  • जब भी आप बाहर खाना खाएं, तो आपकी प्लेट में प्रोटीन और फाइबर जरूर होना चाहिए।
  • अपना फेवरेट डेजर्ट खाने से पहले सलाद खाएं और उसके बाद प्रोटीन खाएं। प्रोटीन में आप पनीर, चिकन, टोफू, मछली और अंडा खा सकती हैं। 
  • इसके बाद आप डेजर्ट खाएं। इससे ब्लड शुगर लेवल स्पाइक होने को कंट्रोल किया जा सकता है।
  • हफ्ते में 1 बार बाहर का खाना अगर आप इन टिप्स के साथ खाएंगी, तो इससे आपको नुकसान नहीं होगा।
  • सोने से पहले ब्लोटिंग से बचने के लिए पानी में अदरक उबालकर पिएं। इससे ब्लोटिंग और इनडाइजेशन दूर होगा।
  • हालांकि, इसके लिए यह भी जरूरी है कि आप पूरे हफ्ते हेल्दी खाना खाएं।

यह भी पढ़ें- वीकेंड पर ओवरईटिंग रोकने के लिए डाइट को ऐसे करें बैलेंस

 

यह भी पढ़ें- सिर्फ 1 हफ्ते में कम होगा वजन, आजमाएं ये टिप्‍स

 

 

बाहर खाना खाते वक्त ये टिप्स वेट गेन से बचने में मदद कर सकते हैं। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें- 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।