PCOD में वजन कम करने के में ये 4 आदतें आएंगी काम

PCOD में वजन कम करने में अगर आपको भी मुश्किल आ रही है, तो एक्सपर्ट के बताए इन टिप्स की मदद लें। इससे न केवल वजन कम होगा, बल्कि हार्मोनल इंबैलेंस में भी सुधार होगा। 

 
is it possible to lose weight with pcod

Weight Loss in PCOD: PCOD की वजह से महिलाओं का वजन बढ़ जाता है और इसे कम करना भी मुश्किल होता है। अक्सर महिलाएं ये मान लेती हैं कि अगर उन्हें PCOD है तो वजन कम नहीं हो सकता है। लेकिन ऐसा नहीं है। बेशक PCOD में वजन कम करने में आपको दिक्कत आ सकती है, लेकिन सही डाइट और आदतों से न केवल आपका वजन कम हो पाएगा, बल्कि हार्मोनल इंबैलेंस में भी सुधार होगा। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप PCOD में वजन कम कर सकती हैं। इस बारे में डाइटिशियन मनप्रीत जानकारी दे रही हैं। मनप्रीत ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से न्यूट्रिशन्स में मास्टर्स किया है। वह हार्मोन और गट हेल्थ कोच हैं।

प्रोटीन रिच ब्रेकफास्ट करें

protein rich breakfast in pcod

PCOD में इंसुलिन रेजिस्टेंस की वजह से वजन कम करने में मुश्किल आती है। इंसुलिन रेजिस्टेंस की वजह से न केवल वजन बढ़ता है, बल्कि पेट की इर्द-गिर्द भी चर्बी जमा होने लगती है। प्रोटीन रिच ब्रेकफास्ट इंसुलिन सेंसिटिविटी को बढ़ाता है और इससे वजन आसानी से कम होता है।

हर मील के बाद वॉक करें

PCOD में हर मील के बाद वॉक करें। जब आप खाना खाकर वॉक नहीं करती हैं, एक जगह बैठी रहती हैं तो इससे ब्लड शुगर लेवल एकदम स्पाइक होता है। इसलिए, कुछ भी खाने के बाद 10 मिनट वॉक करें। इससे ब्लड शुगर लेवल स्पाइक नहीं होता है और इंसुलिन सेंसिटिविटी में सुधार होता है।

मील को बैलेंस करें

PCOD में मील को बैलेंस करना बहुत जरूरी है। जब खाने में सभी न्यूट्रिएंट्स और फूड ग्रुप्स मौजूद होते हैं, तो इससे शरीर को जरूरी पोषण मिलता है और हार्मोनल इंबैलेंस भी बना रहता है। खाने के चौथाई हिस्से में प्रोटीन, चौथाई हिस्से में कार्ब्स और बाकी सब्जियों को शामिल करें। PCOD में वजन कम करने के लिए यह सही आहार है।

यह भी पढ़ें- PCOD में इस 1 गलती से बढ़ सकता है वजन

ब्रीदिंग एक्सरसाइज करें

breathing exercise for pcod

PCOD में स्ट्रेस हार्मोन कोर्टिसोल को कम करने के लिए ब्रीदिंग एक्सरसाइज जरूरी है। 4 सेकेंड के लिए अंदर की ओर गहरी सांस लें, इसे 4 सेकेंड होल्ड करें और फिर 4 सेकेंड में छोड़ दें। ऐसा आपको 3 बार करना है। इससे स्ट्रेस और कोर्टिसोल हार्मोन का लेवल कम होता है।

यह भी पढ़ें- PCOD के लक्षणों को कम करने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP