इन 4 स्किन कंडीशन को समझ लिया जाता है एक्ने, अगर हो रहा है इनमें से कुछ तो तुरंत करें डॉक्टर से संपर्क

स्किन में कई बार ऐसी कंडीशन डेवलप हो जाती हैं जिन्हें लोग एक्ने समझ लेते हैं, लेकिन ये कई बार मुश्किल में भी डाल सकती है। 

 skin conditions

ऐसा शायद ही कोई होगा जिसे कभी एक्ने ने परेशान न किया हो। अक्सर प्यूबर्टी में जाते वक्त ये समस्या होती है और ऐसे केस में हमेशा बहुत सारी समस्याएं हमें घेर लेती हैं। स्किन की हर समस्या एक्ने नहीं होती, लेकिन ये समझना जरूरी है कि स्किन में होने वाले इन्फेक्शन कई बार जोखिमभरे साबित हो सकते हैं जिन्हें नजरअंदाज करना ठीक नहीं होता है।

हम आज आपको ऐसी ही 4 स्किन कंडीशन के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अक्सर लोग एक्ने समझ लेते हैं और ये उनकी भूल होती है। एक्ने की समस्या तो आसानी से ठीक की जा सकती है, लेकिन अन्य समस्याओं के लिए सर्जिकल ट्रीटमेंट का सहारा भी लेना पड़ सकता है।

इसे जरूर पढ़ें- इन छोटी-छोटी गलतियों के कारण महिलाओं में बढ़ता है दिल की बीमारी का खतरा, एक्सपर्ट से जानें इसके कारण

1. मिलिया-

स्किन पर छोटे-छोटे आकार में सफेद रंग की फुंसियां हो जाती हैं जिन्हें मिलिया कहा जाता है। ये बहुत छोटी होती हैं और ये इसलिए होती हैं क्योंकि डेड स्किन पोर्स में फंस जाती है ऐसे में चेहरे पर ये दिखाई देने लगती हैं। अगर किसी एक जगह ये शुरू हुई है तो एक साथ कई सारी हो जाएंगी। कुछ लोगों में ये यलो रंग की भी होती है। ये कंडीशन काफी आम है और 50% नवजातों में ये पाई जाती है। अडल्ट्स में अक्सर ये चेहरे और गले में होती है। पर इसका मतलब ये नहीं कि ये शरीर के अन्य किसी हिस्से में नहीं हो सकती है। मिलिया के होने के एक कारण ये भी है कि चेहरे की सफाई और एक्सफोलिएशन में कुछ कमी रह जाती है। इसलिए चेहरे को ठीक से साफ करना बहुत जरूरी है।

View this post on Instagram

A post shared by Dima (@phdimaa) onAug 14, 2020 at 2:18pm PDT

अगर ये कुछ हफ्तों से ज्यादा टिकी हुई है तो डॉक्टर से संपर्क करें। कोशिश करें कि इनमें कपड़ों से घर्षण न होने दें।

2. पिटरोस्पोरम फॉलिक्युलाइटिस (Pityrosporum folliculitis)

पिटरोस्पोरम फॉलिक्युलाइटिस एक तरह का फंगल इन्फेक्शन होता है जिसे अक्सर एक्ने के तौर पर समझ लिया जाता है। ये कंडीशन तब होती है जब हेयर फॉलिकल्स में एक तरह का इन्फेक्शन हो जाता है। वैसे तो ये शरीर के किसी भी भाग में हो सकता है। अलग-अलग लोगों में इस कंडीशन का असर अलग होता है। इसमें किसी को कम इन्फेक्शन होता है तो किसी को ये बहुत ज्यादा बढ़ जाता है और स्किन के अलग-अलग हिस्सों में हो सकता है। इसमें छोटे-छोटे दाने होते हैं जो आपको परेशान कर सकते हैं। ये एक साथ बहुत सारे होते हैं इसलिए लोगों को लगता है कि ये एक्ने हो रहे हैं। जब भी ये होते हैं तो स्किन लाल हो जाती है और कुछ मामलों में खुजली होती भी है और कुछ में नहीं होती।

skin follicules

अगर आप ह्यूमिडिटी में रह रहे हैं तो हो सकता है आपको ये कंडीशन हो जाए और समस्या बढ़ जाए। ज्यादा पसीना आने की वजह से भी ये होती है। अगर कोई स्टेरॉइड्स ले रहा है या फिर किसी की स्किन में ज्यादा सीबम प्रोडक्शन हो रहा है तो भी ये समस्या हो सकती है।

3. सिबेशियस हाइपरप्लेसिया (Sebaceous hyperplasia)

इस कंडीशन में स्किन में सिस्ट हो जाती है जिसमें पस पड़ जाता है। कुछ लोगों के लिए ये छोटे-छोटे पस वाले एक्ने की तरह होती है और यही कारण है कि इन्हें लोग एक्ने समझ लेते हैं, लेकिन कई लोगों में ये बहुत बढ़ जाती है जिसे सर्जिकली हटाना पड़ता है। ये दर्द भरी हो सकती है और इसे एक तरह का हेयर फॉलिकल ट्यूमर कहा जा सकता है। ये वैसे तो चेहरे, गर्दन, सीने आदि पर होती है, लेकिन ये जेनिटल ऑर्गेंस पर भी हो सकती है।

skin different conditions

ये कंडीशन इसलिए होती है क्योंकि स्किन में सिबेशियल ग्लांड्स बहुत बढ़ जाते हैं और हेयर फॉलिकल्स में ट्यूमर बन जाता है।

इसे जरूर पढ़ें- किसी भी वजह से रात में नहीं आ रही हो नींद तो ये 10 टिप्स आएंगे काम

4. स्किन कैंसर-

हो सकता है कि आप इसे एक छोटा सा एक्ने समझें, लेकिन कई बार कैंसर का एक छोटा सा स्पॉट मामूली समझ कर इग्नोर कर दिया जाता है। ये छोटे-छोटे पैचेज से शुरू होता है और लंबे समय तक बना रहता है। कई बार ये पस वाले मसे के रूप में होता है और कई बार ये बहुत ही गंभीर स्टेज में आकर ही पता चलते हैं। अगर कोई पिंपल या एक्ने जैसा दिखने वाला दाना आपको कई हफ्तों तक लगातार बना हुआ है तो उसका टेस्ट करवाना चाहिए।

skin cancer

ये बॉडी के किसी भी पार्ट से शुरू हो सकते हैं और आगे चलकर जोखिमभरे हो सकते हैं। इसलिए पहले ध्यान रखें कि ऐसी किसी भी कंडीशन को कम न समझें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP