आजकल हर दूसरी महिला सफेद बालों की समस्या से परेशान है। औरतों के साथ-साथ कम उम्र की लड़कियां भी सफेद बालों से परेशान रहती हैं। अक्सर लड़कियों का इस बात पर मजाक उड़ाया जाता है कि 'ये तो बूढ़ी हो गई है' या 'देखो इसके बाल सफेद हो गई है'। हम अपने बालों को काला रखने के लिए नए-नए हेयर कलर ट्राई करते रहते हैं। लेकिन मार्किट के ये प्रोडक्ट हमारे बालों को नुकसान पहुंचाते हैं और स्कैल्प पर भी असर डालते हैं।
जब हम हेयर कलर का इस्तेमाल करते हैं तो हर महीने दुबारा बालों को रंग करना पड़ता है। क्योंकि मार्केट के ये हेयर कलर जल्दी अपना रंग छोड़ देते हैं। हम हमेशा हर समस्या का कोई न कोई घरेलू उपाय ढूंढ ही लेते हैं क्योंकि हम जानते हैं कि ये ज्यादा असरदार होते हैं।
आज हम आपकोब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी द्वारा बताए गए सफेद बालों के ट्रीटमेंट के लिए कॉफी से बने तेल को विधि बताने वाले हैं। कॉफी महज पीने के काम ही नहीं आती बल्कि इसका इस्तेमाल हम एक ब्यूटी प्रोडक्ट के रूप रूप में भी किया जाता है। हम कॉफी का इस्तेमाल स्क्रब और क्लीनर के रूप में भी करते हैं।
बालों पर कॉफी लगाने के फायदे
- कॉफी में मौजूद कैफीन बालों की ग्रोथ बढ़ता है और उन्हें मजबूत करता है।
- यह हमारे बालों की नमी को बरकरार रखती है और बेजान बालों की ठीक करती है।
- कॉफी को स्कैल्प पर लगाने से हमारे ब्लड सर्कुलेशन सुधरता है।(कॉफी से बनाएं ये 5 ब्यूटी प्रोडक्ट्स)
- कॉफी में मौजूद तत्व बालों को रूखेपन से बचाते हैं।
- हमारे शरीर में पाया जाने वाला फोस्फोडिस्ट्रेस बालों को कमजोर करता है, लेकिन कॉफी इस एंजाइम को बढ़ने से रोकता और बालों तक पोषक तत्व पहुंचता है।
सामग्री-
- मेथी दाना- 1 टी स्पून
- हीना/ मेहंदी के पत्ते - 2 मुट्ठी
- करीपत्ता- 2 मुट्ठी
- नीम के पत्ते- 2 मुट्ठी
- कोकोनट ऑयल- 2 बड़ी कटोरी
- कॉफी- 4 चम्मच
विधि-
- सबसे पहले एक कढ़ाई या पतीला लें और उसमें कोकोनट ऑयल(नारियल तेल के फायदे) डाल कर धीमी आंच में गर्म होने दें।
- जब तक तेल थोड़ा गुनगुन होता है आप मेथी दाना को पानी में भिगो कर रख लें।
- अब तेल में मेहंदी के पत्ते, करीपत्ता, नीम के पत्ते, और भीग हुआ मेथी दाना डाल दें।
- अब धीमी आंच म पकने दें।
- जब यह अच्छे से पक जाए और तेल अपना रंग बदल दे तो आप इसे छलनी से छान लें।
- चलनी से छानने के बाद तेल को एक बोटल में भर कर रख लें।
- लीजिये तैयार है आपके सफेद बालों का घरेलू उपचार।
- अब आप इस तेल को स्टोर कर लें और रोज आने बालों पर लगाएं।
हम इसी तरह आपके बालों और त्वचा से जुड़े घरेलू उपचार लाते रहेंगे।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image credit- freepik, shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों