प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए बेहतरीन हैं दिल्ली की ये 6 जगहें
Smriti Kiran
24-07-2025, 14:41 IST
gbsfwqac.top
दिल वालों की दिल्ली अपनी खूबसूरत ऐतिहासिक स्थलों को लेकर देशभर में मशहूर है। आप यहां मौजूद सुंदर जगहों को देखने के अलावा प्री वेडिंग शूट भी करा सकते हैं। आइए आज जानेंगे दिल्ली की कौन-कौन सी जगहें फोटोशूट के लिए परफेक्ट है।
लोधी गार्डन
दिल्ली का लोधी गार्डन जोर बाग मेट्रो स्टेशन से नजदीक है। इस गार्डन में किसी भी प्रकार की एंट्री फीस नहीं है। आप इस गार्डन में कभी-भी फोटोशूट करा सकते हैं। फोटो में इसकी हरियाली और खंडहर हो चुके ऐतिहासिक स्थल शानदार बैकग्राउंड देते हैं।
हुमायूं का मकबरा
हुमायूं का मकबरा अपनी वास्तुकला के लिए बेहद मशहूर है। यहां आए दिन लोग फोटोशूट, मूवी शूट आदि करते रहते हैं। इस लोकेशन पर 'फितूर’,‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्मों की शूटिंग भी हुई है। प्री वेडिंग फोटोशूट व वीडियो शूट के लिए यह जगह परफेक्ट है।
इंडिया गेट
इंडिया गेट भारत का गौरव है, जिसे देखने दुनियाभर से लोग आते हैं। फोटोशूट से लेकर यहां कई तरह के वीडियो शूट भी करवा सकते हैं। कई फिल्मों में इस जगह को बखूबी दिखाया भी गया है।
अग्रसेन की बावली
अग्रसेन की बावली 14वीं शताब्दी में महाराजा अग्रसेन द्वारा बनवाया गया था। इस जगह लोग खूब फोटोशूट व वीडियो शूट कराते हैं। यहां बॉलीवुड फिल्म-‘झूम बराबर झूम’,‘पीके’और सुल्तान आदि की शूटिंग भी हुई है।
कुतुब मीनार
कुतुब मीनार, दिल्ली के फेमस पर्यटन स्थलों में से एक है। इस मीनार को देखने देश ही नहीं विदेशों से भी पर्यटक आते हैं। मीनार के पास खंडहरों में आप यादगार प्री वेडिंग फोटोशूट करा सकते हैं।
कनॉट प्लेस
राजीव चौक मेट्रो स्टेशन बाहर स्थित कनॉट प्लेस में भी आप प्री वेडिंग फोटोशूट करा सकते हैं। सुबह-सुबह यह जगह एकदम खाली होती है। इस जगह पर ली गई फोटो का बैकग्राउंड विदेशों की गलियों की तरह लगता है।
हौज खास विलेज
कपल्स के लिए हौज खास विलेज घूमने के लिए भी परफेक्ट है। इस जगह पर मौजूद खंडहर और हरियाली में आप कमाल के प्री वेडिंग फोटोशूट करा सकते हैं।
दिल्ली की इन जगहों पर आप भी प्री वेडिंग फोटोशूट करा सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें herzindagi.com