बारिश में इन जगहों पर न जाएं घूमने, हो सकता है खतरा
Smriti Kiran
25-06-2025, 11:52 IST
gbsfwqac.top
अगर आप घूमने के शौकीन हैं और बारिश के सीजन में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आइए पहले जान लें इस मौसम में किन प्लेसेस पर नहीं जाना चाहिए।
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र
इस सीजन में उत्तराखंड के पहाड़ी वाले इलाके में घूमने न जाएं। तेज बारिश में ऐसी जगहों पर भूस्खलन होने लगता है, जिससे जान को खतरा हो सकता है या फिर आप फंस सकते हैं।
गंगा नदी के पास वाले इलाके
उत्तराखंड के उन हिस्सों में भी जाने से बचें, जहां से गंगा नदी पास है। कई बार तेज बारिश में उन जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति हो जाती है, इसलिए मौसम को मद्दे नजर रखते हुए ही ऐसी जगहों पर घूमने जाएं।
हिमाचल प्रदेश
हिमाचल के भी पहाड़ी क्षेत्र में घूमने जाने का प्लान न करें। इस समय भारी बारिश से उधर के एरिया में काफी तबाही होती है।
लेह-लद्दाख
वैसे तो लेह-लद्दाख गर्मियों में जाना सबसे उत्तम माना जाता है, लेकिन कई लोग जुलाई में भी प्लान करते हैं, जो खतरे से खाली नहीं है। वहां भारी बारिश से जोजिला पास और रोहतांग पास में मिट्टी धसने की समस्या हो सकती है, जिससे रास्ते बंद हो जाते हैं या फिर आप फंस सकते हैं।
गोवा
गोवा जाने का सबसे अच्छा समय सर्दियों में होता है, लेकिन कई लोग बारिश में भी प्लान बना लेते हैं। ऐसी गलती आप न करें। इस सीजन में वहां पानी से जुड़ी सभी एक्टिविटी बंद हो जाती है और समुद्र के लहरों का खतरा भी हो सकता है।
अंडमान-निकोबार
अगर आप अंडमान-निकोबार घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं, तो बारिश में न जाएं। इस सीजन में वहां समुद्री तूफानों और बारिश के कारण कई सेवाएं रद्द कर दी जाती हैं। वहां की वाटर एक्टिविटी ठप पड़ जाती हैं।
अन्य सलाह
भारी बारिश के दौरान रोड ट्रिप करने से बचें। इस सीजन में कहीं का भी प्लान कर रहे हैं, तो पहले वहां के मौसम का पता कर लें। परिवहन से लेकर अन्य सुविधाओं के बारे में डिटेल से जान लें। इस दौरान झील-झरना, नदी वाले स्थानों पर जाने से बचें।
बारिश में इन जगहों पर घूमने जाने का प्लान न करें। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com