सूर्य पूजा के दौरान करें इन नियमों का पालन, बरसेगा धन
Megha Jain
19-11-2023, 07:00 IST
gbsfwqac.top
हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है। बात रविवार की करें, तो यह दिन ग्रहों के राजा भगवान सूर्य देव की पूजा-उपासना का होता है। सूर्य देव की पूजा के दौरान कुछ नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा जाता है। इन नियमों का पालन करने से सूर्य देव प्रसन्न हो जाते हैं। आइए, ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ. राधाकांत वत्स से उन नियमों के बारे में जानते हैं -
सूर्योदय से पहले उठें
रविवार को सूर्य देव की पूजा करने के लिए सुबह सूर्योदय से पूर्व उठना चाहिए।
न खाएं नमक
हिंदू शास्त्रों के अनुसार, रविवार के दिन नमक का त्याग करना चाहिए। ऐसा करने से सूर्य देव अपनी कृपा बरसाते हैं।
न खाएं मांस-मदिरा
रविवार को सूर्य पूजा करने के लिए आप मांस-मदिरा का भूलकर भी सेवन न करें। इससे सूर्य देव नाराज हो जाते हैं।
न कटवाएं बाल
अगर आप रविवार के दिन बाल कटवाने की सोच रहे हैं, तो ऐसा न करें। रविवार के दिन बाल-दाढ़ी कटवाने की सख्त मनाही होती है।
तांबे का इस्तेमाल
रविवार के दिन तांबे की धातु से जुड़ी चीजों की खरीदारी या बिक्री नहीं करनी चाहिए। ऐसा करना अशुभ माना जाता है।
न करें मसाज
रविवार के दिन शरीर में तेल मालिश भी नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से सूर्य देव नाराज हो जाते हैं।
इस रंग के कपड़े न पहनें
रविवार के दिन भूलकर भी ग्रे, काले, नीले और गहरे रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। इस दिन हल्के रंग के कपडे़ पहने।
आप भी रविवार को सूर्य पूजा के दौरान इन नियमों का सख्ती से पालन करें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com।