Mother's Day पर मां के साथ देखें ये फिल्में,बढ़ेगा प्यार
Gargi Dwivedi
30-04-2025, 21:20 IST
gbsfwqac.top
मां जिंदगीभर बिना किसी शिकायत के अपने बच्चों की देखभाल करती हैं, उन्हें प्यार देती हैं। हर साल एक खास दिन ‘मदर्स डे’ मां के नाम होता है। इस साल 2025 में ये दिन रविवार 11 मई को मनाया जाएगा। ऐसे में मां को स्पेशल फील कराने के लिए इन फिल्मों को देखकर आप अपनी मम्मी के साथ कुछ अच्छा समय बिता सकते हैं और उनके प्यार को और भी महसूस कर सकते हैं।
मॉम
श्री देवी की फिल्म मॉम को मदर्स डे पर अपनी मां के साथ देख सकते हैं। यह फिल्म मां के स्ट्रगल पर आधारित है।
मदर इंडिया
मदर इंडिया फिल्म को आपको मदर्स डे पर जरूर अपनी मां के साथ देखनी चाहिए। यह आपको और आपकी मां के बीच और भी प्यार का अहसास कराएगी।
मातृ
मातृ फिल्म का नाम भी इस लिस्ट में है। रवीना टंडन की इस फिल्म में एक ऐसी मां की कहानी दिखाई गई है, जिसकी बेटी का रेप हो जाता है और बाद में उसकी मौत हो जाती है। यह फिल्म मां के प्रतिशोध और ताकत को दिखाती है।
जज्बा
ऐश्वर्या राय की फिल्म जज्बा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। मदर्स डे पर मां के साथ आप इस शानदार फिल्म को भी देख सकती हैं।
निल बटे सन्नाटा
निल बटे सन्नाटा भी मॉम पर बेस्ड् स्टोरी है। इस फिल्म में एक मां और बेटी की अनोखी कहानी को दिखाया गया है। इसमें दोनों एक साथ अपनी पढ़ाई पूरी करती हैं।
द स्काई इज पिंक
साल 2019 में आई फिल्म द स्काई इज पिंक भी इस लिस्ट में शुमार है। इस फिल्म को भी आप अपनी मां के साथ देख सकते हैं, फिल्म की स्टोरी आप दोनों को ही रुला देगी।
Mother's Day पर मां के साथ देखें ये फिल्में,बढ़ेगा प्यार।स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।