आज ज्येष्ठ अमावस्या है। इस दिन हर सुहागिन महिलाएं वट वृक्ष की पूजा करती हैं। आइए जानें अमावस्या की रात क्या करने से बचना चाहिए-
न करें ऐसा भोजन
अमावस्या तिथि मुख्यत: पितरों को समर्पित होती है, इसलिए इस दिन मांस, मदिरा और तामसिक भोजन आदि से बचना चाहिए।
करें दान
अमावस्या के दिन पितृ को प्रसन्न करने के लिए अन्न, वस्त्र, पैसे आदि का दान करना चाहिए।
चालिसा पाठ करें
अमावस्या के दिन पितृ को खुश करने के लिए चालिसा पाठ करना चाहिए। इससे घर में सुख-शांति आती है।
करें पूजा
ग्रह-दोषों से परेशान हैं, तो इस दिन माता पार्वती और भोलेनाथ की पूजा करना चाहिए।
निगेटिविटी दूर करे
अमावस्या की रात मन में गलत विचार न लाएं और अत्यंत भावुक व्यक्ति बिल्कुल सावधान रहें। इससे निगेटिव एनर्जी तेजी से हावी होता है।
करें पूर्वज की पूजा
अमावस्या की रात पुर्वजों को समर्पित होता है, इसलिए इस दिन उनकी पूजा करें और पत्नी से किसी भी प्रकार का इस दिन संबंध न बनाएं। इससे वंश वृद्धि में परेशानियां होती हैं।
शनि जयंती
ज्येष्ठ अमावस्या पर शनि जयंती मनाई जाती है, इसलिए इस दिन गरीब, असहाय, दुखी व्यक्तियों की मदद करें और दान करें।
अमावस्या के दिन आप भी रखें इन बातों का ख्याल। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com