बारिश के मौसम में घूमने का है मन, इन 7 जगहों को करें एक्सप्लोर  


Pragati Pandey
18-06-2025, 17:00 IST
gbsfwqac.top

    देशभर में मानसून से दस्तक दे दी है। ऐसे में आज इस खबर में हम आपको बारिश को मौसम में घूमने के लिए 7 ऐसे स्थानों के बारे में बताएंगे, जहां आप अपने परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं।

लोनावला

    अगर आपको बारिश में घूमने का मन है, तो आप महाराष्ट्र के लोनावला घूमने जा सकते हैं। बारिश के समय इस स्थान की सुंदरता और भी बढ़ जाता है। दोस्तों और परिवार के साथ घूमने के लिए यह जगह अच्छी हो सकती है।

गोवा

    गोवा घूमने के लिए लोग किसी भी मौसम में चले जाते हैं, लेकिन अगर आपको बारिश में कहीं घूमना हो, तो आप गोवा जा सकते हैं। बारिश के मौसम में गोवा काफी सुंदर लगने लगता है।

कोडाइकनाल

    बारिश के मौसम में परिवार और दोस्तों के साथ घूमने के लिए आप कोडाइकनाल जा सकते हैं। यह जगह अपनी हरी-भरी स्थानों और सुंदर वातावरण के लिए काफी जाना जाता है।

कुर्ग

    अगर आपको बारिश में कहीं घूमने जाने का मन है, तो आप कुर्ग जा सकते हैं। कुर्ग को भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है। बारिश के समय में कुर्ग की प्राकृतिक सुंदरता और बढ़ जाती है।

मुन्नार

    मुन्नार अपने प्राकृतिक सुंदरता के लिए काफी मशहूर है। ऐसे में अगर बरसात के मौसम में कहीं घूमने का मन हो, तो आप मुन्नार जा सकते हैं। बरसात के मौसम में इस जगह सुंदरता दोगुनी हो जाती है।

उदयपुर

    राजस्थान में घूमने के लिए अनेको स्थान हैं। ऐसे में अगर आपको बारिश में कहीं घूमने जाने का मन है, तो आप राजस्थान के उदयपुर जा सकते हैं। यहां की झीलें बरसात के समय और सुंदर हो जाती है।

चेरापूंजी

    भारत में सबसे ज्यादा बारिश चेरापूंजी के आस-पास होती है। ऐसे में अगर बारिश में घूमने का प्लान हो, तो आप परिवार संग चेरापूंजी भी जा सकते हैं। इस मौसम में यहां का नजारा काफी सुंदर हो जाता है।

    बारिश के मौसम में घूमने के लिए आप इन 7 जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इन स्थानों पर जाने से पहले मौसम और वातावरण और यातायात के अन्य साधनों की जानकारी अच्छे से प्राप्त कर लें। खबर पसंद आई हो, तो शेयर करें। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए herzindagi.com से जुड़े रहें।

Image Credit : freepik