Mother's Day: मां को दिल्ली के आसपास की इन जगहों पर घूमाएं


Smriti Kiran
30-04-2025, 13:03 IST
gbsfwqac.top

    मदर्स डे पर आप अपनी मां को दिल्ली के आसपास स्थित कुछ जगहों पर घुमाने ले जा सकते हैं। इससे बॉन्डिंग मजबूत होगी और आप साथ में समय भी बीता पाएंगे।, तो आइए जानें मां को घूमने लायक ऐसी कुछ जगहों के बारे में-

हरिद्वार

    मां के साथ आप हरिद्वार जा सकते हैं। वहां साथ में गंगा स्नान के बाद कई धार्मिक मंदिरों का दर्शन कर सकते हैं। शाम में गंगा आरती देख सकते हैं और अगर समय मिले तो वहां से आप ऋषिकेश भी जा सकते हैं।

नैनीताल

    नैनीताल बेहद खूबसूरत है। पहाड़ों पर स्थित इस जगह पर आप मां के साथ कई धार्मिक स्थलों पर जा सकते हैं, जैसे नीम करोली बाबा का आश्रम, मुक्तेश्वर मंदिर आदि। इन जगहों को देखने के अलावा आप वहां के शानदार मौसम का लुत्फ भी उठा सकते हैं।

अमृतसर

    मां के साथ आप अमृतसर जाने का प्लान कर सकते हैं। वहां स्वर्ण मंदिर का दर्शन करने के बाद आप माता मंदिर और वाघा बॉर्डर भी देखने जा सकते हैं।

राजस्थान

    अगर मां को पुराने किले व ऐतिहासिक प्लेसेस देखने का शौक है, तो राजस्थान के विभिन्न जगहों का प्लान कर सकते हैं। वहां मौजूद किले और ऐतिहासिक इमारतें आपका मन मोह लेंगी।

मसूरी

    उत्तराखंड में स्थित मसूरी हिल स्टेशन पर भी मां के साथ जा सकते हैं। वहां का सुंदर वातावरण आपका और आपकी मां का मन मोह लेगा। इस जगह पर आप 1-2 दिन स्टे कर सकते हैं।

मैक्लोडगंज

    हिमाचल प्रदेश में स्थित मैक्लोडगंज बेहद सुंदर जगह है। वहां का शांत वातावरण, मंदिर और दलाई लामा का निवास स्थान देखने लायक है।

अन्य सलाह-

    इन सबके अलावा आप दिल्ली में भी कुछ जगहों पर पिकनिक मनाने के प्लान कर सकते हैं। सुंदर नर्सरी, लोधी गार्डन आदि जगहों पर मां के साथ पिकनिक प्लान करें।

    आप भी अपनी मां के साथ इन जगहों पर घूमने जाने का प्लान कर सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com