दार्जिलिंग की खूबसूरत जगहें, फैमिली के साथ करें एक्सप्लोर
Smriti Kiran
18-07-2025, 17:27 IST
gbsfwqac.top
पश्चिम बंगाल में स्थित दार्जिलिंग एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जिसकी प्राकृतिक सुंदरता बेहद आकर्षक है। वहां स्थित चाय के बागान, हिमालय के दृश्य आदि पर्यटकों को खूब आकर्षित करते हैं। आइए जानें दार्जिलिंग में मौजूद कुछ जगहों के बारे में, जहां के लिए आप भी फैमिली वेकेशन का प्लान कर सकते हैं।
टाइगर हिल
टाइगर हिल से आप सूर्योदय का शानदार नजारा देख सकते हैं। इस जगह से कंचनजंगा पर्वत का अद्भुत दृश्य भी काफी लुभावना लगता है।
बतासिया लूप
बतासिया लूप घूमने वाला एक रेलवे ट्रैक है, जहां से चारों तरफ के पहाड़ों का सुंदर दृश्य देख सकते हैं। इस जगह पर एक युद्ध स्मारक है, जिसे देखने जा सकते हैं।
दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे
दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे बेहद सुदंर है। वहां आप टॉय ट्रेन की मदद से पहाड़ों और घाटियों की यात्रा का अनुभव कर सकते हैं।
हैप्पी वैली टी एस्टेट
हैप्पी वैली टी एस्टेट बहुत बड़े एरिया में फैला हुआ है। दूर-दूर तक यहां सिर्फ चाय के बागानों को देख सकते हैं। यहां प्रकृति के अद्भुत नजारों का लुत्फ ले सकते हैं।
पीस पैगोडा
पीस पैगोडा बौद्ध तीर्थ स्थल है। जहां आप शांति के पल एंजॉय कर सकते हैं। यहां भगवान बुद्ध की मूर्तियां देख सकते हैं और शानदार वातावरण का मजा ले सकते हैं।
अन्य
इन सब के अलावा दार्जिलिंग रॉक गार्डन, सेंचाल झील देखने जा सकते हैं और मॉल रोड पर बैठकर खूबसूरत शाम का मजा ले सकते हैं।
आप भी दार्जिलिंग की इन जगहों को एक्सप्लोर करें। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com