बारिश के बाद Romantic हुआ दिल्ली का मौसम, पार्टनर के साथ इन जगहों पर घूमें
Smriti Kiran
19-06-2025, 11:36 IST
gbsfwqac.top
बारिश के बाद दिल्ली का मौसम इन दिनों काफी सुहाना और रोमांटिक हो गया है। ऐसे में अपने पार्टनर के साथ वहां की कई खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आइए जानें इस सीजन में दिल्ली की कौन-कौन सी जगह घूमने लायक है।
लोधी गार्डन
वैसे तो लोधी गार्डन बेहद शांत और खूबसूरत जगह है, लेकिन बारिश के बाद यह जगह और भी हसीन हो जाती है। आप पार्टनर के साथ यहां घंटों बैठ सकते हैं। आप फैमिली के साथ भी इस जगह पर पिकनिक मनाने जा सकते हैं। दिल्ली के जोर बाग मेट्रो स्टेशन से यह गार्डन नजदीक है।
इंडिया गेट
इंडिया गेट को बेहद शानदार जगह है। खासतौर पर बारिश के बाद इस जगह की खूबसूरती दोगुनी हो जाती है। हरियाली और खूबसूरत राष्ट्रपति भवन इस जगह की खूबसूरती में चार-चांद लगा देते हैं। इस मौसम में पार्टनर के साथ इंडिया गेट देखने जा सकते हैं।
सुंदर नर्सरी
अगर आप पार्टनर के साथ खूबसूरत शाम बिताना चाहते हैं, तो सुंदर नर्सरी जा सकते हैं। वहां की हरियाली और वाइब्स आपका मन रोमांस से भर देगी। इस जगह पर शाम के समय बहुत अच्छा लगता है। इसका कुछ एंट्री फीस भी है।
कुतुब मीनार
वैसे तो दिल्ली आने वाला हर इंसान कुतुब मीनार देखने की इच्छा रखता है, लेकिन आपको बता दें कि बारिश के बाद इसका लाल बलुआ पत्थर और भी अट्रैक्टिव लगता है। वहां की हरियाली और ऐतिहासिक इमारतों के साथ यह मौसम आपका मन आनंदित कर देगा।
लोटस टेंपल
दिल्ली का लोटस टेंपल इस मौसम में घूमने के लिए बेहद शानदार जगह है। वहां आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं। बारिश के बाद वहां का मौसम बेहद सुहावना हो जाता है।
हौज खास विलेज
हौज खास विलेज इस सीजन में घूमने के लिए बेहद रोमांटिक जगह है। वहां आप किला, झील और कैफे, सबका मजा ले सकते हैं। बारिश में यहां की खूबसूरती काफी बढ़ जाती है।
अन्य जगहें
दिल्ली की इन जगहों के अलावा आप ओखला बर्ड सेंचुरी, गुड़गांव का दमदमा लेक,अरावली बायोडायवर्सिटी पार्क आदि जगहों पर भी इस मौसम में घूमने जा सकते हैं।
आप भी पार्टनर के साथ दिल्ली की इन जगहों को देखने जा सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com