सावन में भगवान शिव के इन 4 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करें, मिलेगी मुक्ति
Smriti Kiran
23-07-2025, 16:55 IST
gbsfwqac.top
भगवान शिव के भारत में 12 ज्योतिर्लिंग है, जिनमें से 4 बेहद महत्वपूर्ण और प्रसिद्ध हैं। इन चारों ज्योतिर्लिंगों में पूरे साल लोग महादेव की दर्शन करने जाते हैं। सावन में आप भी इन ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कर सकते हैं।
सोमनाथ मंदिर
गुजरात राज्य में स्थित सोमनाथ मंदिर अति प्राचीन है। यह भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। इस मंदिर को कई बार आक्रमणकारियों से ध्वस्त किया और फिर इसे बनाया गया है। यहां पूरे साल श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है।
महाकालेश्वर मंदिर
मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में स्थित महाकालेश्वर मंदिर की मान्यता काफी पुरानी और अद्भुत है। इस मंदिर में श्मशान की राख से आरती की जाती है।
कैसे जाएं उज्जैन
अगर आप दिल्ली में हैं , तो उज्जैन के लिए डायरेक्ट ट्रेन जाती है, उससे जा सकते हैं। बाकि आप भोपाल की ट्रेन लेकर फिर वहां से उज्जैन का प्लान बना सकते हैं।
काशी विश्वनाथ मंदिर
बनारस में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर मोक्ष के लिए प्रसिद्ध है। इस शहर को अध्यात्म और मोक्ष की नगरी भी कहते हैं।
गंगा आरती देखें
बनारस में आप गंगा आरती देख सकते हैं, जो पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। वहां के गंगा घाट की अपनी पुरानी महिमा है। माना जाता है वहां जिसकी मौत होती है, वो जन्म-मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है।
केदारनाथ मंदिर
उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ मंदिर अति प्राचीन और अद्भुत है। इस मंदिर को साल में केवल 4-6 महीने के लिए ही खोला जाता है। सावन के महीने में श्रद्धालुओं की वहां खूब भीड़ होती है।
पुण्य की प्राप्ति
केदारनाथ मंदिर जाना सौभाग्य की बात है। इस मंदिर में जाने के लिए काफी लंबी पैदल यात्रा करनी पड़ती है। वहां जाने से पुण्य की प्राप्ति होती है। अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो पहले ऋषिकेश जाएं और फिर टैक्सी लेकर केदारनाथ पहुंच सकते हैं।
आप भी शिव जी के इन 4 महत्वपूर्ण ज्तोर्लिंगों का दर्शन कर सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com