कजिन हमारे सगे भाई-बहन की तरह ही होते हैं। वहीं अगर ये हमउम्र हों, तो किसी दोस्त से कम नहीं होते। ऐसे में अगर आपके किसी कजिन का बर्थडे या फिर कोई स्पेशल दिन आने वाला है और आप उनको स्पेशल फील कराना चाहते हैं, मगर कैसे? यह समझ नहीं आ रहा है, तो अब ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां हम आपके लिए कुछ बेहतरीन Gift Idea लेकर आए हैं। ये सभी गिफ्ट मीनिंगफुल हैं और ये आपके कजिन भाई-बहन के लिए एकदम उपयुक्त हो सकते हैं। इन गिफ्ट को आप अपने कजिन के जन्मदिन, एनिवर्सरी या किसी भी खास दिन पर गिफ्ट कर सकते हैं। अपनों के लिए खास रहने वाले ये सभी गिफ्ट उपयोगी भी हैं, जिनका इस्तेमाल आपके कजिन लंबे समय तक कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इन खास गिफ्ट के बारे में-
कम बजट में कजिन के लिए कौन से गिफ्ट रहेंगे बढ़िया विकल्प
अपने कजिन को खास महसूस कराने के लिए हर बार महंगे तोहफे ही जरूरी नहीं होते हैं, बल्कि सोच-समझ कर दिया गया एक छोटा सा उपहार भी उन्हें खुश कर सकता है। ऐसे में अगर आप कम पैसों में अपने कजिन भाई-बहन के लिए कुछ खास तोहफे की तलाश में हैं, तो ऑफलाइन और ऑनलाइन मार्केट आपको काफी सारी चीजें आराम से मिल जाएंगी। आजकल काफी सारे कूल गैजेट्स भी बजट रेंज में उपलब्ध हैं। गैजेट के अलावा बजट प्राइस में आपको एक अच्छा सा Gifts For Cousin लेना है, तो कोई शो-पीस, टेडीबियर, ड्रेस, टी शर्ट, टॉप, पर्स मेकअप का सामान, स्मार्ट वॉच, वॉलेट, स्किन केयर प्रोडक्ट या फिर DIY उपहार जैसी ढेरों चीजें अच्छी पसंद हो सकती हैं।
किस तरह के उपहार कजिन के लिए होंगे सही?
बात चाहे कजिन को उपहार देने की हो या किसी अन्य खास व्यक्ति की, इसके लिए काफी सोचना पड़ता है। ऐसे में अगर आप पसंद, उम्र और बजट के आधार पर कैटेगरी बना लें तो आपको काफी सहूलियत हो सकती है। जैसे कुछ लोगों को गैजेट्स काफी पसंद होते हैं। ऐसे में आप उन्हें हेडफोन, ब्लूटूथ इयरफोन या स्मार्टवॉच जैसी चीजें Gifts कर सकते हैं। वहीं म्यूजिक काफी पसंद है। ऐसे में आप उनको म्यूजिक से जुड़ी चीजें भी दे सकते हैं। इसके अलावा उम्र के हिसाब से भी गिफ्ट का चुनाव करें। बच्चों के लिए खिलौने, चॉकलेट और बड़े लोगों के लिए गैजेट, आभूषण या कपड़े बेहतर विकल्प हो सकते हैं। साथ ही आप किसी मौके पर अपने कजिन को गिफ्ट देना चाहते हैं, इसका भी ध्यान रखें। अगर आपके कजिन की Wedding है तो आप उनको वैवाहिक जीवन या फिर गृहस्थी से जुड़े सामान दे सकते हैं। इन चीजों के अलावा आपको अपने बजट का भी ध्यान रखना चाहिए।
कजिन की शादी में क्या गिफ्ट देना चाहिए?
- कस्टमाइज्ड फोटो फ्रेम- आप अपने कजिन की शादी में उन्हें एक Customised फोटो फ्रेम गिफ्ट कर सकते हैं, जिसे वह अपने बेडरूम में लगा सकते हैं।
- होम डेकोर आइटम- शादी में Gifts करने के लिए सजावट का कोई सामान भी गिफ्ट में दिया जा सकता है। इसके लिए आप सुंदर की घड़ी, पेंटिंग या फिर फूलदान जैसी चीजें दे सकते हैं।
- डिनर सेट- शादी के बाद अक्सर छोटी मोटी पार्टी में दोस्तों और रिश्तेदारों का आना लगा रहता है। इन पार्टियों की मेजबानी करते समय एक अच्छी क्वालिटी वाले डिनर सेट की जरूरत पड़ती है। ऐसे में डिनर सेट कजिन की Wedding में Gift करने के लिए सही विकल्प हो सकता है।
- ज्वेलरी और एक्सेसरीज- अगर आपका बजट अधिक है और आप सही उपहार विकल्प के बारे में सोच रहे हैं, अपने कजिन को कोई अच्छी सी Jwellery या एक्सेसरीज गिफ्ट में दे सकते हैं।
- टेबल लैंप- कजिन की शादी में उन्हें आप एक साइड टेबल लैंप दे सकते हैं, जिसका उपयोग वे अपने बेडरूम को रोशन करने के लिए कर सकते हैं।
इन्हें भी देखें:
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।