माँ एक ऐसा शब्द है जिसे सुनते ही मन में एक सुकून और शांति का अनुभव होता है। यह केवल एक रिश्ता नहीं बल्कि एक ऐसा एहसास है जो बिना कोई मतलब के प्रेम और त्याग के लिए जाना जाता है। हम सब अपने अपने जीवन में कई रिश्तों से गुजरते हैं, लेकिन माँ के साथ ऐसा रिश्ता होता है जो जन्म से पहले से ही जुड़ जाता है। माँ बनने का सपना हर महिला का होता है क्योंकि जब एक स्त्री माँ बनती है तो वह ना सिर्फ एक नई ज़िंदगी को जन्म देती है बल्कि खुद भी एक नया जन्म लेती है। हमारे भारत में जब कोई स्त्री माँ बनने वाली होती है तो इस मौके को खास बनाने के लिए कई सारे रस्म किये जाते हैं, उनमें से एक है गोद-भराई या बेबी शॉवर का रस्म, जो मां बनने के एहसास को खास बनाता है। साधारण शब्दों में कहूं तो गोद-भराई मां बनने की खुशी और नए बच्चे के स्वागत के लिए मनाया जाता है। इस दिन को बेहतरीन बनाने के लिए आप होने वाली मां को कई सारे Gifts भी दे सकते हैं।
गोद भराई के दिन को यादगार बनाने के लिए क्या तोहफा दे सकते हैं?
माँ बनने जा रही महिला के लिए गोद-भराई या बेबी शॉवर का रस्म बेहद खास और दिल से जुड़ा हुआ अवसर होता है। यह सिर्फ एक साधारण दिन नहीं बल्कि ऐसी परंपरा है जिसमें माँ बनने जा रही स्त्री को सारे परिवार वाले और रिश्तेदार, मित्र सभी बधाइयाँ और आशीर्वाद देते हैं तथा माँ और होने वाले बच्चे के अच्छी स्वास्थ्य की कामना करते हैं। माँ बनने जा रही महिला को इस अवसर पर खास महसूस करवाने के लिए हम कुछ शानदार Gifts को दे सकते हैं जो इस दिन को यादगार बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं। आज हम आपके लिए कुछ बेस्ट बेबी शॉवर तोहफों के विकल्प को लेकर आएं हैं, जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। अपनों के लिए खास उपहार के तौर पर अब आप इन गिफ्ट्स आइटम को ट्राई कर सकते हैं।
एक होने वाली मां के लिए क्यों बन सकते हैं ये तोहफे खास?
गोद-भराई सिर्फ एक रस्म नहीं है बल्कि आशीर्वाद देने का प्यारा-सा अवसर है, जिसको कई सारे तोहफों के साथ नई मां बनने वाली महिला के लिए यादगार बनाया जा सकता है और खास महसूस करवाया जा सकता है। कई सारे उपहार ऐसे होते हैं जो सिर्फ यादें ही नहीं बनाते बल्कि गर्भावस्था के समय मां की जरूरतों का भी ख्याल रख सकते हैं। जैसे अगर आप कोई हेल्दी फूड आइटम गिफ्ट कर रहें है तो यह मां के स्वास्थ्य के साथ-साथ गर्भ में पल रहे बेबी के लिए भी बढ़िया हो सकता है। इनके अलावा आप होने वाले बेबी के लिए झूले, बेबी केयर सेट, खिलौना आदि भी दे सकते हैं जो उपयोगी होने के साथ-साथ यादें बनाने के भी काम आ सकते हैं। आजकल फ़ोटो फ्रेम भी काफी ट्रेंड में है, जो कि मां बनने के यादों को ज़िंदगी भर संजोए रखने में मददगार साबित हो सकते हैं। इनके अलावा आप मॉम-टू-बी वाले कॉफी मग, नई मम्मी के लिए आरामदायक कपड़े, कुशन इत्यादि को भी उपहार के तौर पर दे सकते हैं और बेबी शॉवर के अवसर को नई मां बनने वाली स्त्री के लिए यादगार बना सकते हैं।