शादियों की सीजन शुरू हो चुका है और इस समय की सबसे बड़ी समस्या होती है कि आखिर नए जोड़े को ऐसा क्या दें जो यादगार रह जाए और साथ में तारीफ़ें भी मिल जाएं। शादी का मौका हर किसी के ज़िंदगी का सबसे खास पल होता है। ऐसे में जब आप किसी दोस्त, रिश्तेदार या परिचित की शादी में जा रहे हों, तो तोहफा भी तो खास होना चाहिए ना। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं कुछ यूनिक और यादगार Wedding Gifts For Couples के आइडिया, जो अब आपके बजट में भी उपलब्ध होंगे और दूल्हा-दुल्हन को न सिर्फ पसंद आएंगे बल्कि उन्हें हमेशा याद भी रहेंगे।
शादी में गिफ्ट्स देना नए जोड़ें को आशीर्वाद देने का एक खूबसूरत तरीका है। ऐसे में आप न्यूली वेड्स कपल को भगवान जी की प्रतिमा, पर्सनलाइज्ड फोटो फ्रेम, डिनर सेट या कस्टमाइज्ड मग गिफ्ट कर सकते हैं। ये आकर्षक दिखने के साथ-साथ आपके बजट में भी उपलब्ध हो सकते हैं। इसके अलावा आप होम डेकोर के आइटम्स, किचन अप्लायंसेज, हेल्थ एंड वेलनेस जैसी चीजों को भी गिफ्ट कर सकते हैं, जो कपल की रोजमर्रा की ज़िंदगी में भी उपयोगी होंगे। ये गिफ्ट सालों-साल याद रहते हैं और उनको इस खास पल की याद दिलाते हैं।
गिफ्ट देते वक्त रखें कुछ बातों का ख्याल
नए शादीशुदा जोड़े को गिफ्ट देते वक्त कुछ बातों का ध्यान ज़रूर रखना चाहिए, ताकि आपका तोहफ़ा उनके लिए यादगार और काम का हो। जैसे अगर आपको कपल की पसंद या शौक के बारे में जानकारी है, तो उस हिसाब से तोहफ़ा देना ज्यादा अच्छा रहेगा। साथ ही, कुछ ऐसा गिफ्ट भी दिया जा सकता है जो उनकी नई ज़िंदगी में उपयोगी हो, जैसे; घड़ी, किचन अप्लायंसेज, बेडशीट सेट, पर्सनलाइज़्ड कपल गिफ्ट्स (नाम वाले मग, कुशन, बाथरोब) इत्यादि। Couples Gifts For Wedding का चुनाव करते वक्त ध्यान रखें कि यदि कपल आपका कोई क्लोज़ फ्रेंड नहीं है तो ज्यादा निजी तोहफा या रोमांटिक गिफ्ट्स देने से बचें। साथ ही, तोहफ़ा ऐसा हो जो उनकी पारिवारिक या धार्मिक मान्यताओं के खिलाफ न हो।