महिलाओं के लिए कौन हैं ट्रेंडी Casual Outfits? यहां मिलेंगे विकल्प

रोजमर्रा से लेकर पार्टी तक के लुक को करना है बेहतर, तो यहां देखिए कुछ ट्रेंडी कैजुअल आउटफिट्स के विकल्प। स्टाइलिश कपड़ों के साथ आपका आत्मविश्वाश भी होगा दोगुना।

Casual Look के लिए इन ट्रेंडी आउटफिट्स को कर सकती हैं स्टाइल
Casual Look के लिए इन ट्रेंडी आउटफिट्स को कर सकती हैं स्टाइल

ट्रेंड सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सीमित नहीं है, यह हमारी अलमारी तक भी आ चुका है। अरे हैरान मत होइए, दरअसल हम बात कर रहें हैं ट्रेंडी कपड़ों की। जी हां, हर कोई खुद को स्टाइलिश दिखाने के लिए इस तरह के कपड़े पहनना चाह रहा है। मगर, अपने लिए ट्रेंडी कपड़ों को चुनना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। अगर, आप भी इन्हीं में से एक हैं और अपने लिए हर बार ऐसे कपड़े चुनने में मात खा जाती हैं तो फिर आज की जानकारी खास आपके लिए ही है। यहां पर हम आपको कुछ शानदार कैजुअल कपड़ों के विकल्प दे रहे हैं, जो आपको एकदम ट्रेंडी लुक दे सकते हैं। इन आउटफिट्स को आप ऑफिस, कॉलेज, ट्रेवल, पार्टी, डेट से लेकर रोजाना में कहीं भी कैजुअली पहन सकती हैं। आपके फैशन, लुक्स और स्टाइल का ख्याल रखने के लिए स्टाइल स्ट्रीट पर मिलेंगे ऐसे ही शानदार आइडियाज।

आजकल किस तरह के कैजुअल आउटफिट्स कर रहें ट्रेंड?

अपने लुक्स और स्टाइल को सोशल मीडिया से लेकर रोजमर्रा तक के लिए ट्रेंडी बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, आप सिर्फ अपने लिए एक सही आउटफिट को चुनकर ही शानदार लुक पा सकती हैं। तो चलिए, आपको बता देते हैं कि आप अपने लिए किस तरह के कैजुअल कपड़े चुन सकती हैं, जो आपके फैशन को औरो से जुदा करेंगे। अगर आपको ड्रेस पहनना पसंद है तो फिर इसके लिए आप मिडी, शर्ट, मिनी, मैक्सी ड्रेस जैसे कई अलग-अलग विकल्पों को अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकती हैं। इसके अलावा, अपने स्टाइल को सबसे अलग और आकर्षक बनाने के लिए आप कॉर्ड सेट, जंपसूट, प्लेसूट और अलग-अलग कैजुअल ड्रेसेज़ को भी आजमा सकती हैं। इन सबके बाद अब बारी आती है उन महिलाओं की जिन्हें वेस्टर्न कपड़े कुछ खास पसंद नहीं आते हैं। ऐसे में आप अपने लिए साधारण कैजुअल लुक को ट्रेंडी बनाने के लिए सॉलिड पैटर्न वाले कुर्ता पैंट सेट को अपनी अलमारी में शामिल कर सकती हैं।

Top Ten Products

  • ONLY Women Solid Polyester Beige Jumpsuit

    ओनली ब्रांड का यह जंपसूट आपको एक क्लासी और ट्रेंडी कैजुअल लुक दे सकता है। पॉलिस्टर ब्लेंड मटेरियल से बने इस जंपसूट को पहनकर आपको आरामदायक एहसास मिल सकता है और साथ ही ये त्वचा पर मुलायम रहेगा। इसमें रेगुलर फिट के साथ ही बटन क्लोरज (सामने की तरफ बटन) दिया गया है। इस जंपसूट में कॉलर वाला नेकस्टाइल मिलता है और इसका पैटर्न सॉलिड है। S, M और XL तीन साइज में उपलब्ध यह जंपसूट साइड पॉकेट के साथ आता है। आधी बाजू के साथ आने वाले इस जंपसूट की पैंट में नीचे की तरफ डोरियां भी दी गई हैं, जिससे इससे एंकल पर कसकर या ढ़ीला करके बांध सकते हैं।

    01
  • U.S. POLO ASSN. Women's Polyester Sheath Midi Casual Dress (UWAW24DRS139_Light Blue)

    शेथ स्टाइल में आने वाली यू. एस. पोलो ब्रांड की यह ड्रेस एक शानदार कैजुअल फिट साबित हो सकती है। इसे आप ऑफिस, कॉलेज जैसी जगहों पर भी आराम से पहन सकती हैं। इस मिडी ड्रेस में बंद बाजू के साथ आने वाली छोटी आस्तीनें दी गई हैं। वहीं यह ड्रेस पोलो स्टाइल वाली कॉलर और गले में सामने की तरफ बटन प्लेकेट के साथ आती है। इसे पॉलिस्टर मटेरियल से बनाया गया है, जिसे आसानी से मशीन वॉश किया जा सकता है। हल्के नीले रंग में आने वाली यह मिडी ड्रेस XS, S और XL तीन साइज में मिल सकती है। इस ड्रेस में सामने की तरफ ब्रांड का छोटा-सा लोगो भी दिया गया है।

    02
  • High Star Cotton Pleated Maxi Women Dress (HSWDRS23005_WH_White_L)

    सूती कपड़े से बनी यह ड्रेस ना सिर्फ आपको ट्रेंडी लुक दे सकती है, बल्कि गर्मियों के लिए आरामदायक भी साबित हो सकती है। यह ड्रेस मैक्सी वाली लंबाई में आती है और इसका सॉलिड पैटर्न इसे देखने में काफी क्लासी बनाता है। S से लेकर 2XL तक के साइज में उपलब्ध यह कैजुअल ड्रेस पफ स्टाइल वाली ¾ आस्तीनों के साथ आती है। इसमें आपको सफेद के अलावा काले, हरे, मजेंटा, नारंगी और गुलाबी जैसे रंग के विकल्प भी मिल सकते हैं। यह मैक्सी ड्रेस प्लीटेड डिजाइन में आती है और इसका घेरदार हेम आपको एक शानदार लुक दे सकता है। इसका गला वी-टाइप में दिया गया है।

    03
  • KIBO Casual Women's Multi Cotton Stripes Collar Neck Shirt Dress (LVD1101-A_M)

    एकदम आरामदायक और ट्रेंडी कैजुअल ड्रेस के लिए आप इस तरह की शर्ट ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। यह शर्ट ड्रेस घुटनों तक की लंबाई में आती है और इसे किसी भी कैजुअल मौके पर पहना जा सकता है। इसमें कोहनी तक आने वाली आस्तीनें दी गई हैं। मल्टीकलर में आने वाली इस शर्ट ड्रेस में आपको S, M, L और XL तक का साइज मिल सकता है। कॉटन से बनी यह ड्रेस गर्मियों में पहनने के लिए भी आरामदायक साबित हो सकती है। वहीं इसका स्ट्राइप पैटर्न इसे एक शानदार लुक देता है। यह कैजुअल ड्रेस कॉलर स्टाइल वाले गले के साथ आती है और इसमें सामने और दोनों साइज पर कट भी दिए गए हैं।

    04
  • KETCH Polyester Women Western Casual Fit Co-Ord Set (KHCE000055_Pink_Medium)

    पॉलिस्टर मटेरियल से बनी इस ड्रेस को आप वेकेशन पर पहन सकती हैं, क्योंकि यह आपके लिए स्टाइलिश और आरामदायक दोनों हो सकती है। यह कॉर्ड सेट फ्लोरल पैटर्न में आता है, जिसमें आपको शॉर्ट्स के साथ ही एक क्रॉप टॉप मिलता है। इसका टॉप रफल स्टाइल वाली तीन चौथाई आस्तीन और बटन क्लोजर के साथ आता है। इसमें इलास्टिक कमरबंद के साथ आने वाला शॉर्ट्स दिया गया है, जिसका फिट रेगुलर है। इस कॉर्ड सेट को आसानी से मशीन में भी धुला जा सकता है। गुलाबी रंग में आने वाली यह टू-पीस ड्रेस अलग-अलग साइज विकल्प में मिल सकती है।

    05
  • LOUIS LUXE Women's Polycotton Modern Mid-Thigh Length Casual Dress (WCS-03_Khakhi

    साधारण कैजुअल लुक के लिए इस तरह की ड्रेस आपके लिए सही साबित हो सकती है। इस टू-पीस ड्रेस में आपको एक छोटी लेंथ वाला बॉटम और ऊपर टॉप मिलता है। यह ड्रेस पॉलीकॉटन मटेरियल से बनी है, जिसमें आपको खाकी और पैरेट दो रंगों के विकल्प मिल सकते हैं। इसका टॉप आपको स्लीवलेस स्टाइल में मिलता है और इसका गला गोल आकार में आता है। वहीं इसमें मिलने वाला शॉर्ट्स इलास्टिक कमरबंद के साथ आता है। मॉर्डन स्टाइल वाली इस ड्रेस को आप आसानी से मशीन में भी धुल सकती हैं। यह ड्रेस वेकेशन से लेकर डेली वियर के लिए बढ़िया हो सकती है।

    06
  • idaLia Rayon Solid Straight Brown Kurta Set for Women with Palazzo

    सिर्फ वेस्टर्न ही नहीं ट्रेंडी कैजुअल लुक के लिए आप इस तरह के कुर्ता पैंट सेट भी पहन सकती हैं। यह कुर्ता पैंट सेट कॉटन से बना है, जो हल्का और आरामदायक हो सकता है। इसमें रोज गोल्ड, काला, हरा और स्लेटी चार रंगों के विकल्प मिल सकते हैं। कई साइज में उपलब्ध यह कुर्ता सेट रेगुलर फिट और स्टाइल मिलता है, जो पहनने पर अच्छा लगने के साथ ही आरामदायक भी हो सकता है। इसमें मिलने वाला कुर्ता ¾ लंबाई वाली आस्तीन और सामने से सिंगल प्लीटेड स्टाइल में आता है। वहीं इसके साथ आपको एंकल लेंथ में आने वाला प्लाजो पैंट मिलता है।

    07
  • Aahwan Black Solid Ruched Detail A-line Mini Dress for Women's & Girls' (194-Black-M)

    कैजुअल मगर एक आकर्षक लुक के लिए आप अपनी वॉर्डरोब में इस ए-लाइन मिनी ड्रेस को शामिल कर सकती हैं। यह मिनी ड्रेस पॉलिस्टर मटेरियल से बनी है और सॉलिड पैटर्न में आती है। इसका ए-लाइन स्टाइल लगभग हर बॉडी टाइप पर शानदार फिट दे सकता है। वहीं इस मिनी ड्रेस में पफ स्टाइल वाली छोटी आस्तीन मिलती हैं और इसका गला स्वीटहार्ट टाइप में आता है। पुल ऑन क्लोजर के साथ आने वाली यह ड्रेस आपको XS, S, M और L साइज में मिल सकती है। काले रंग के अलावा इस मिनी ड्रेस में आपको भूरा, मरून और लाल रंग के विकल्प भी मिल सकते हैं।

    08
  • COTLAND Fashions Jaipuri Cotton Printed Playsuit for Women (Shades of Green)

    यह कैजुअल प्लेसूट भी आपके लिए एक ट्रेंडी आउटफिट साबित हो सकता है, जिसे आप मूवी डेट, कैजुअल पार्टी से लेकर वेकेशन पर भी पहन सकती हैं। यह प्लेसूट 100% सूती कपड़े से बना है और इसे आसानी से मशीन वॉश भी किया जा सकता है। इसमें रेगुलर फिट के साथ ही आसानी से पुल ऑन क्लोजर मिलता है। इस प्लेसूट में XS से लेकर XL तक का साइज मिल सकता है। यह प्लेसूट तीन चौथाई लंबाई वाली चौड़ी आस्तीनों के साथ आता है और इसकी कमर पर एक बांधने वाली डोरी भी दी गई है। फ्लोरल पैटर्न और हरे रंग में आने वाले इस प्लेसूट का गला वी-टाइप में आता है।

    09
  • Leriya Fashion Ethnic Co Ord Set | Co Ord Set for Women LF-W1809&TR865

    अगर आपको कुछ ऐसा पहनना है, जो आपके लिए बेहद आरामदायक और क्लासी रहे तो इस तरह का जंपसूट अच्छा हो सकता है। यह जंपसूट स्टैंडर्ड लंबाई में आता है और इसमें आपको मरून, सफेद, टर्किश, काला और गुलाबी रंग का विकल्प मिल सकता है। कई अलग-अलग साइज में मौजूद इस जंपसूट का टॉप वी-नेकस्टाइल में आता है और इसकी आस्तीनें लंबी हैं। लाइक्रा कॉटन से बना यह जंपसूट आपकी त्वचा पर सिल्की और मुलायम एहसास दे सकता है। इसके टॉप में आपको सामने की तरफ कट भी मिलता है, जो इसे देखने में काफी अलग बनाता है।

    10

पार्टी और रेगुलर: मौके के हिसाब से कौन-से ट्रेंडी आउफिट्स रहेंगे सही?

आपके लिए कौन-कौन से आउटफिट्स ट्रेंडी हो सकते हैं, ये तो आपने जान लिया। मगर, अब सवाल ये उठता है कि आखिर कौन-सी ड्रेस कहां पर पहनी जाए। जी हां, मौके के हिसाब से भी एक सही कपड़ा पहनना बेहद जरूरी है क्योंकि अगर आपने जगह के हिसाब से सही कपड़ा नहीं पहना, तो आपका स्टाइल खराब भी हो सकता है। पार्टी में आप फिर में एकबार को अपने कंफर्ट से समझौता कर सकती हैं, क्योंकि वहां आपको कुछ ही घंटों तक रहना होता है। मगर, जिस जगह आपको पूरा दिन बिताना हो जैसे कॉलेज या ऑफिस, वहां पर आपको स्टाइल के साथ ही अपने आराम का ख्याल भी रखना पड़ता है। इसलिए आप अपने लिए जो भी ड्रेस चुनें, उसके फैब्रिक और स्टाइल का ध्यान जरूर रखें। पार्टी में आप मिनी ड्रेस, जंपसूट या फिर शॉर्ट लेंथ में आने वाले कॉर्ड सेट भी पहन सकती हैं। वहीं अगर आप ऑफिस, कॉलेज या रोजमर्रा में पहनने के लिए एक ट्रेंडी आउटफिट की तलाश में हैं, तो आपके लिए मैक्सी, मिडी, कुर्ता सेट, फुल लेंथ वाले कॉर्ड सेट्स और शर्ट ड्रेस भी बढ़िया साबित हो सकती है।

घूमने जाने के लिए किस तरह के आउटफिट्स दे सकते हैं ट्रेंडी लुक?

घूमने जाना तो लगभग हर किसी को पसंद होता है, मगर कहीं भी जाने से पहले हम महिलाओं के लिए सबसे बड़ी परेशानी होती है, वहां के लिए कपड़े पैक करना। चाहें हम प्लानिंग से जा रहे हों या अचानक से हमेशा ही इस बात को हजारों बार सोचना पड़ता है, कि आखिर अपने साथ कौन-से कपड़े लेकर जाएं। इसमें कुछ गलत भी नहीं है, क्योंकि अगर आप घूमने जा रही हैं तो फोटो भी खींचेंगी और शायद आपको थोड़ा-बहुत पैदल भी चलना पड़े। अब ऐसे में ना तो आप अपने लुक्स से समझौता कर सकती हैं और ना ही अपने कंफर्ट से। इस वजह से आपको अपने साथ जगह और मौसम के हिसाब से ही कपड़ों को लेकर जाना चाहिए। अगर आप किसी पहाड़ी इलाके में घूमने जा रही हैं तो वहां की हल्की ठंड से बचने के साथ ही आकर्षक लुक के लिए जंपसूट, मैक्सी स्टाइल ड्रेस या फिर कुर्ता पैंट भी रख सकती हैं। वहीं समुद्र किनारे नजारों का आनंद लेने के साथ ही अपना लुक फ्लॉन्ट करने के लिए आप अपने साथ प्लेसूट्स, मिनी ड्रेस, बोल्ड मैक्सी ड्रेस या फिर कैजुअल कॉर्ड सेट पैक कर सकती हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • गर्मियों में कौन-से आउटफिट ट्रेंडी हो सकते हैं?
    +
    गर्मियों में Trendy Look के लिए आप कॉटन से बनी मिनी ड्रेस, मिडी ड्रेस या फिर मैक्सी ड्रेस पहन सकती हैं। इसके अलावा आपके लिए जंपसूट और प्लेसूट भी गर्मियों में पहनने के लिए बढ़िया विकल्प हो सकते हैं।
  • पार्टी में किस तरह की ड्रेस ट्रेंडी लुक दे सकती है?
    +
    शॉर्ट से लेकर लॉन्ग लेंथ में आने वाली अलग-अलग प्रकार जैसी मैक्सी, मिनी और मिडी ड्रेस को आप पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं। पार्टी में पहनने के लिए आप हल्के और गहरे दोनों रंग की ड्रेस चुन सकती हैं।
  • क्या वेकेशन लुक के लिए जंपसूट ट्रेंडी हो सकते हैं?
    +
    बिल्कुल, Vacation Look के लिए जंपसूट काफी ट्रेंडी और स्टाइलिश आउटफिट में से एक हो सकते हैं। इनमें आपको अलग-अलग पैटर्न, डिजाइन, स्टाइल और रंगों के विकल्प मिल सकते हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद या जगह के अनुसार चुन सकती हैं।
  • ऑफिस में ट्रेंडी लुक के लिए क्या पहन सकती हैं?
    +
    अगर आपको ऑफिस में ट्रेंडी Outfits पहनने हैं, तो आप मैक्सी ड्रेस, जंपसूट या फिर कुर्ता पैंट को स्टाइल कर सकती हैं। इसके अलावा शर्ट या फिर मिडी ड्रेस भी आपके लिए बढ़िया साबित हो सकती है।