फिर आ गया शादी और त्योहारों का सीजन, लेकिन आपके वॉर्डरोब में वही पुराने साड़ी, सूट, लहंगे और गाउन शामिल हैं? तो वक्त आ गया है अपने स्टाइल को बेहतर बनाने का और हर अवसर पर लोगों की वाह-वाही बटोरने का। इसके लिए आप इसबार इंडो वेस्टर्न स्टाइल वाली ड्रेसेज को आजमा सकती हैं। जैसा की नाम से ही साफ होता है, इंडो वेस्टर्न ड्रेसेज को भारतीय और पश्चिमी परिधानों के मेल से बनाया जाता। इन ड्रेसेज में आपको भारत के परांपरिक कपड़ों की झलक के साथ-साथ आधुनिक वेसटर्न कपड़ों का ताल-मेल भी दिखेगा। ये ड्रेसेज दिखने में जितनी आकर्षक होती हैं, इन्हें पहनना और संभालना भी उतना ही आसान होता। त्योहारों, पार्टी या शादी के अलग-अलग कार्यक्रमों में आजकल महिलाएं Indo Western स्टाइल में आने वाली Dresses को पहनना पसंद करती हैं। ये ड्रेसेज आपकी स्टाइल स्ट्रीट का अहम हिस्सा बन सकती हैं।
किस तरह के कपड़े इंडो वेस्टर्न पैटर्न में मिलेंगे?
- कॉर्ड सेट्स- एक आरामदायक लुक के लिए आजकल महिलाएं कॉर्ड सेट्स को काफी पसंद करती हैं, और इनमें भी इंडो वेस्टर्न स्टाइल वाले विकल्प आसानी से मिल जाएंगे। कॉर्ड सेट्स में आपको पैंट-टॉप, स्कर्ट-टॉप, स्कर्ट-टॉप-श्रग, धोती-टॉप-जैकेट, कुर्ता-पैंट-केप और क्रॉप टॉप- प्लाजो- स्टोल जैसे परिधानों के विकल्प मिल जाएंगे। इंडो वेस्टर्न स्टाइल में आने वाले ये कॉर्ड सेट्स कई तरहों के अवसरों पर स्टाइल किए जा सकते हैं।
- फ्यूजन स्कर्ट- स्कर्ट महिलाओं के फैशन का हमेशा से हिस्सा रही हैं, और जब बात आती है इंडो-वेस्टर्न स्टाइल वाली स्कर्ट्स की तो इनमें आपको हल्के और सिंपल दोनों तरह के विकल्प मिल जाएंगे। इन स्कर्ट्स को क्रॉप टॉप, शर्ट, ब्लाउज और केप्स के साथ पहना जा सकता है।
साड़ियां- भारत की शान माने जाने वाली साड़ियों में भी आजकल इंडो वेस्टर्न स्टाइल वाले विकल्प मिल जाएंगे। इनमें आपको जैकेट, केप, बेल्ट और श्रग के साथ आने वाले विकल्प मिल जाएंगे।
- वनपीस- आरामदायक इंडो वेस्टर्न ड्रेसेज में वनपीस को हमेशा से ही पसंद किया जाता है। इनमें आपको श्रग, केप या दुपट्टे के साथ आने वाले विकल्प मिल जाएंगे।
Top Ten Products
BIBA Women Printed Flared Mix and Match Ankle Length Casual Dress
मशहूर ब्रांड बीबा की यह इंडो वेस्टर्न ड्रेस कॉटन ब्लेंड मटेरियल से बनाई गई है जिसकी लेंथ ऐंकल तक की है। रेड कलर की इस ड्रेस का गला वी-नेक स्टाइल वाला है और स्लीवलेस होने की वजह से गर्मी के कार्यक्रमों में पहनने के लिए यह काफी आरामदायक हो सकती है। रेड कलर की इस Dress By BIBA पर सिल्वर कलर का प्रिंट दिया गया है, जो इसे देखने में काफी आकर्षक बनाता है। इस ड्रेस की बैक पर भी काफी स्टाइलिश पैटर्न बना गया है, जो पूरी बॉडी पर सही फिटिंग भी देगा। फ्लोरल पैटर्न वाली यह ड्रेस बर्थडे पार्टी, त्योहार या ऑफिस पार्टी में आसानी से पहनी जा सकती है।
ऐसे करें स्टाइल- ब्लॉक हील्स, ऑक्सडाइज्ड ज्वेलरी और ब्रेसलेट के साथ यह ड्रेस काफी अच्छी लगेगी। इसके साथ आप हल्का मकेअप करके बालों को खुला रख सकती हैं या कर्ल भी कर सकती हैं
01
Stylum Women's Printed Rayon Blend Shirt Skirt Set
गोल्ड पैटर्न के साथ आने वाली यह इंडो वेस्टर्न स्टाइल वाली स्कर्ट दिखने में काफी सुंदर है और इसके साथ आपको एक गोल्ड पाटर्न वाली शर्ट मिलेगी। इस इंडो वेस्टर्न स्कर्ट-शर्ट सेट को रेयॉन मटेरियल से बनाया गया है। इस पेयर के स्कर्ट की लेंथ फुल है और शर्ट की स्लीव 3/4 लेंथ तक की है। इस ड्रेस में आपको S-XXL साइज तक के विकल्प मिल जाएंगे। किसी बर्थडे पार्टी या कॉक्टेल पार्टी में पहनने के लिहाज से यह ड्रेस काफी बढ़िया विकल्प हो सकती है। ब्लू-व्हाइट के अलावा यह Skirt Dress रेड-व्हाइट में भी मिलेगी।
ऐसे करें स्टाइल- हाई हील्स या मोजड़ी के साथ यह ड्रेस काफी सूट करेगी। इसके साथ आप गोल्डने ज्वेलरी, गोल्डेन क्लच और स्ट्रेट बाल कैरी कर सकती हैं।
02
madhuram Women's Long Gown
जॉर्जेट मटेरियल से बनाई गई यह गाउन स्टाइल वाली ड्रेस गोल्डेन एम्ब्रॉयडरी के साथ आती है और इसका गला गोल स्टाल में आता है। इस गाउन को एक वेस्टर्न लुक देने के लिए इसमें आगे की तरफ स्लिट दी गई है और यह पहनने में काफी आरामदायत रहेगा। इस Gown Dress में एक बेल्ट भी दी गई जो बॉडी पर इसे अच्छी तरह फिट करेगी। आधुनिक डिजाइन वाली इस ड्रेस का हल्का नीला रंग और सिल्वर वर्क आपको एक आकर्षक लुक देगा। कार्निवाल पार्टी या कॉकटेल पार्टी में पहनने के लिए यह ड्रेस काफी अच्छी पसंद हो सकती है। जिप के साथ आने वाली इस इंडो वेस्टर्न को आसानी से पहना जा सकता है।
ऐसे करें स्टाइल- हील्स, जंक ज्वेलरी और कर्ल हेयर स्टाइल के साथ इस ड्रेस को पहना जा सकता है। ओकेजन के हिसाब से आप हल्का या हेवी मेकअप कर सकती हैं।
03
TRENDMALLS Women's Georgette Embroidery Crop Top With Palazzo And Shrug Set
फ्लेयर्ड प्लाजो, क्रॉप टॉप और श्रग के साथ आने वाली यह इंडो वेस्टर्न ड्रेस जॉर्जेट और सिल्क ब्लेंड मटेरियल से बनाई गई है। पीले रंग की यह ड्रेस स्वीटहार्ट स्टाइल वाली नेक के साथ आती और इसपर फ्लोरल सिक्वेंस एंब्रॉयडरी की गई है। इस Crop Top Dress के श्रग की स्लीव 3/4 लेंथ की है। इस ड्रेस का पुरा लुक काफी सिंपल है, लेकिन क्रॉप टॉप पर की गई सिल्वर एम्ब्रॉयडरी पूरे लुक को एक आकर्षक लुक दे रही है। किसी की हल्दी में पहनने के लिहाज से यह ड्रेस काफी सही पसंद हो सकती है, और ज्यादा बोल्ड लुक के लिए इसे बिना श्रग के भी पहना जा सकता है।
ऐसे करें स्टाइल- बन हेयर स्टाइल, मैट मेकअप, जूती और सिल्वर ज्वेलरी इस ड्रेस के साथ काफी जचेगी।
04
AKHILAM Women's Georgette Embellished Saree
किसी कॉक्टेल पार्टी या रिसेप्शन पर पहनने के लिए इंडो वेस्टर्न पैटर्न वाली यह साड़ी सही पसंद हो सकती है। इस साड़ी की खासियत है कि इसके साथ आपको एक हेवी लुक वाली जैकेट मिलेगी। कटवर्क के साथ आने वाली यह Saree With Jacket 5.5 मीटर की लेंथ में आती है, और इसके साथ मिलने वाले मैचिंग ब्लाउज पीस की लेंथ 0.8 मीटर है। सॉलिड पैटर्न वाली इस साड़ी पर पतली बॉर्डर दी गई है और इसमें आपको ग्रे, ब्लैक और लैवेंडर कलर का विकल्प मिलेगा। इस साड़ी को बिना जैकेट के भी एक सिंपल लुक के लिए पहना जा सकता है।
ऐसे करें स्टाइल- अमेरिकन डायमंड की ज्वेलरी, स्ट्रेट बाल और बोल्ड मेकअप इस साड़ी केसाथ अच्छे लगेंगे।
05
Miss Chase Women's Wine V-Neck Flared Long Sleeve Embroidered Fit & Flare Maxi Dress
XS-XL साइज में आने वाली यड मैक्सी ड्रेस इंडो वेस्टर्न पैटर्न में आती है जिसकी स्लीव लंबी है। इस ड्रेस पर भारी कढ़ाई की गई है और इसका लुक भी काफी अलग है। जॉर्जेट मटेरियल से बनी यह ड्रेस अलग बेल स्टाइल वाली स्लीव्स के साथ आती है, और इसका क्लासी वाइन कलर आपको एक प्यारा लुक दे सकता है। किसी संगीत या बर्थडे पार्टी में आप इस ड्रेस को अलग-अलग तरह से स्टाइल कर सकती हैं। गोल्डेन एम्ब्रॉयडरी के साथ आने वाली यह ड्रेस हाथ से भी धोई जा सकती है।
ऐसे करें स्टाइल- गोल्डेन हील्स, गोल्डेन ईयरिंगस और खुले बालों के साथ इस ड्रेस को मैच किया जा सकता है।
06
madhuram women'S Vichitra Silk Dhoti Skirt And Choli
अगर आप किसी फंक्शन पर आधुनिक और पारंपरिक दोनों के मेल वाली ड्रेस तलाश रही हैं तो यह धोती स्कर्ट सेट काफी बढ़िया विकल्प हो सकता है। सिल्क मटेरियल से बनाई गई इस ड्रेस में आपको एक स्कर्ट, क्रॉप टॉर और हेवी लुक वाली कोटी मिलेगी। सॉलिड पैटर्न वाली स्कर्ट और क्रॉप टॉप के साथ हेवी लुक वाली कोटी दी गई है, जो आपके लुक को काफी आकर्षक बना सकती है। इसमें आपको S-4XL साइज वाले विकल्प मिल जाएंगे। यह Fusion Dress किसी कॉकटेल पार्टी या संगीत पर पहनने के लिए काफी सही पसंद हो सकती है।
ऐसे करें स्टाइल- ऑक्सडाइज्ड ज्वेलरी, क्लासी वॉच और सॉफ्ट कर्ल हेयर स्टाइल के साथ यह ड्रेस काफी बढ़िया लगेगी।
07
Womanista Women's Georgette Blend Sequinned Kaftan Saree
यह काफ्तान स्टाइल वाली साड़ी है जिसे क्रेप जॉर्जेट मटेरियल से बनाया गया है। नेवी ब्लू कलर की इस साड़ी पर सीक्वेंस वर्क किया गया है और इसकी लेंथ 5.5 मीटर की है। इस साड़ी के साथ आपको 0.8 मीटर लेंथ वाला ब्लाउज पीस मिलेगा, जिसे पसंद व फिटिंग के हिसाब से सिलवाया जा सकता है। सॉलिड पैटर्न वाली इस Indo Western Look साड़ी के साथ बेल्ट भी दी गई है जो बॉडी पर सही फिटिंग देगी। कॉक्टेल पार्टी, संगीत या कार्निवाल में पहनने के लिए यह साड़ी सही पसंद हो सकती है।
ऐसे करें स्टाइल- चूंकी इस साड़ी का लुक काफी हेवी है तो इसके साथ कम-से-कम ऐक्सेसरीज और लाइट मेकअप काफी अच्छा लगेगा।
08
Janasya Women's Olive Green Crepe Solid Lehenga Choli With Pant
क्रेप मटेरियल से बनाई गई इस इंडो वेस्टर्न ड्रेस में आपको स्कर्ट, पैंट और चोली का सेट मिलेगा। स्लिट स्टाइल वाली स्कर्ट के साथ आने वाली इस ड्रेस की चोली का गला राउंड नेक वाला है। इस इंडो वेस्टर्न ड्रेस की चोली और पैंट सॉलिड पैटर्न वाले हैं, लेकिन आपके पूरे लुक में जान डालने के लिए इसके साथ हेवी वर्क वाली Fusion Skirt दी गई है। ऑलिव कलर में आने वाली यह ड्रेस गोल्डेन वर्क के साथ आती है और इसमें आपको XS-3XL साइज का विकल्प मिल जाएगा। इस ड्रेस को आसानी से घर पर ही हाथ से धोया जा सकता है। इस ड्रेस को संगीत, मेहंदी या रिसेप्शन पर स्टाइल किया जा सकता है।
ऐसे करें स्टाइल- इस इंडो वेस्टर्न ड्रेस के साथ भारी ईयरिंग्स, गोल्डेन वॉच और गोल्डेन ब्रेसलेट काफी अच्छे लगेंगे। इसके साथ आप थोड़ा ग्लॉसी मेकअप और कर्ल हेयर स्टाइल कैरी कर सकती हैं।
09
DEEBACO Floral Dobby Georgette Tunic with Palazzo
डॉबी जॉर्जेट मटेरियल से बनी इस इंडो वेस्टर्न ड्रेस में आपको प्लाजो और एक स्टाइलिश सी ट्यूनिक मिलेगी। XS-2XL साइज में आने वाली वॉइलेट कलर की यह ड्रेस पर फ्लोरल वर्क किया गया है और इसकी पैंट व ट्यूनिक पर मिरर वर्क बॉर्डर भी दी गई है। इस Tunic-Pant Set की सबसे बड़ी खासियत है इसकी स्लीव जो एक तरफ से बेल फुल स्टाइल वाली है, और दूसरी तरफ से स्ट्रैपी है। इस ड्रेस को किसी की मेंहदी, हल्दी या बर्थडे पार्टी में पहना जा सकता है। इस ड्रेस को आसानी से घर पर हाथ से धोया भी जा सकता है।
ऐसे करें स्टाइल- मिरर वर्क या शेल ज्वेलरी के साथ यह ड्रेस सेट काफ अच्छा लगेगा। इसके साथ फुटवियर में आप हील्स या मोजड़ी पहन सकती हैं।
10
किन अवसरों पर इंडो वेस्टर्न ड्रेसेज को पहना जा सकता है?
मौके और अवसर के हिसाब से अगर सही आउटफिट ना पहना, तो चाहें जितनी अच्छी ज्वैलरी पहनी हो या मेकअप किया हो सब कुछ खराब हो सकता है। वहीं महिलाओं के पास कपड़ों के इतने विकल्प मौजूद हैं, कि हजारों बार तो हम ही सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर पहना क्या जाए? ऐसे में आप अपनी इस परेशानी को खत्म करने के लिए अलग-अलग मौकों जैसे शादी, हल्दी, मेंहदी, संगीत, रिसेप्शन में आकर्षक इंडो-वेस्टर्न ड्रेस को आराम से पहन सकती हैं। इनमें भी आपको कई डिजाइन और रंगों वाले विकल्प मिलते हैं, जिनमें से आप किसी को भी अपनी पसंद से चुन सकती हैं। वहीं अगर आप छोटे-मोटे कार्यक्रम जैसे बर्थडे पार्टी, ऑफिस पार्टी या त्योहार में जा रही हैं, तो भी आप अपने लिए इनके विकल्प देख सकती हैं। आप इन ड्रेसेस के साथ बढ़िया ज्वेलरी, फुटवियर और बैग्स को मैच कर सकती हैं।
अपने लिए कैसे करें सही इंडो वेसटर्न ड्रेस का चुनाव?
- सबसे पहले तो ये समझ लें कि आपको किस अवसर पर आपको अपनी इंडो वेस्टर्न ड्रेस को कब और कौनसे असवर पर पहनना है। शादी के कार्यक्रमों व त्योहारों के लिए थोड़ी भारी ड्रेस और सामान्य कार्यक्रमों के लिए हल्की ड्रेस का चुनाव करें।
- अगर आपको दिन के कार्यक्रम के लिए इंडो वेस्टर्न पहननी है तो हल्के रंग व कढ़ाई ज्यादा अच्छे रहेंगे। वहीं, शाम या रात के प्रोग्राम के लिए थोड़े गहरे व चमकीले रंगों के साथ भारी काम काफी जचेगा। इसके अलावा आप अपनी स्किनटोन के हिसाब से भी एक सही रंग वाली ड्रेस का चयन कर सकती हैं।
- आपकी बॉडी के हिसाब से भी सही ड्रेस चुनना काफी जरूरी है। अगर आप लंबी हैं तो लॉन्ग ड्रेसेज आप पर जच सकती हैं। स्लिम बॉडी टाइप वाली लड़कियों पर हल्की ढीली या बढ़िया फिटिंग वाली ड्रेसेज अच्छी लग सकती हैं। इसके अलावा हमेशा ऐसी ड्रेस चुनें जिसे पहनकर आप सहज महसूस करें और जिसे कैरी करने में आपको परेशानी न हो।
इन्हें भी पढ़ें:
इस Wedding सीजन आप भी पहन सकती हैं इस तरह के Outfit, देखें विकल्प
ट्रेंड में छाए हुए हैं दुपट्टा के साथ आने वाले ये Kurti Pant Set, पहन कर मिल सकता है स्टाइलिश लुक
इन Trendy Dresses के साथ आपका Summer लुक बनेगा एकदम प्यारा, यहां देखें विकल्प
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।