मानसून के मौसम में अगर आप भी अपने लुक को और भी खास बनाना चाहती हैं, तो इसबार कलमकारी प्रिंट के साथ आने वाले कुर्ता सेट्स को एक मौका देकर देख सकती हैं। हल्के और सिंपल डिजाइन में आने वाले ये कुर्ता सेट्स ऑफिस से लेकर रोजाना या फिर किसी अवसर पर तक पहनने के लिए उपयुक्त माने जाते हैं। लेकिन आपके मन में भी सवाल आ रहा होगा की आखिर Kalamkari प्रिंट के साथ आने वाले Kurta Sets क्या हैं? जो फ्लोरल और ब्लॉक प्रिंट के समय में भी इतना ज्यादा ट्रेंड कर रहे हैं। तो बता दें स्टाइल वॉल्ट की दुनिया में ये कला सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि ईरान में भी काफी मशहूर है। यह एक प्राचीन कला है जिसमें प्राकृतिक रंगों के साथ कपड़े पर हाथ से पेंटिंग या ब्लॉक-प्रिंटिंग की जाती है। लंबे समय से लड़कियों और महिलाओं द्वारा पसंद किए जा रहे इन कुर्ता सेट्स की डिमांड अभी भी छाई हुई है।
कलमकारी कुर्ता सेट के विभिन्न डिजाइन और अवसर के अनुसार कैसे करें इनका चुनाव?
हमने आपको ये तो बता दिया कि कलमकारी कुर्ता सेट्स का फैशन इस मानसून काफी पसंद किया जा रहा है और ये इस मौसम में अपने लुक को स्टाइलिश और सिंपल बनाने के लिए एक उपयुक्त विकल्प हो सकते हैं, लेकिन बाजार में इतने सारे विकल्प मिलते हैं कि आप इनका डिजाइन देख कर उलझन में पड़ सकती हैं। इसलिए Kalamkari Kurti के विभिन्न-विभिन्न डिजाइन पर गौर कर लेते हैं। फ्लोरल डिजाइन के साथ आने वाले कलमकारी सूट, इन्हें फूल, पत्तियां, और बेलों के डिजाइन के साथ पेश किया जाता है। वहीं सीधी रेखाएं और वर्ग के साथ आने वाले कलमकारी कुर्ता सेट्स भी आपको बाजार में देखने को मिल जाएंगे, जिन्हें आप ऑफिस से लेकर सिंपल लुक तक के लिए पहन सकती हैं। अगर किसी अवसर या त्योहार के दौरान आपको इस प्रकार के कुर्ता सेट को स्टाइल करना है तो आप रामायण, महाभारत, या अन्य पौराणिक कथाओं के दृश्यों को दर्शाने वाले कुर्ता सेट्स का चुनाव कर सकती हैं। शादी और किसी खास अवसर पर पहनने के लिए उपयुक्त बनाने के लिए कलमकारी कुर्ता सेट्स में आपको जटिल कढ़ाई का काम भी देखने को मिल जाता है। इसके अलावा अगर आप रोजाना में इस प्रकार के सूट को पहनना चाहती हैं तो चेक, धारियां, या अन्य आकर्षक डिज़ाइन के साथ आने वाले कलमकारी कला वाले कुर्ता सेट्स का चयन कर सकती हैं।