गर्मियों के मौसम में कुछ ऐसा पहनना है, जो हल्का और आरामदायक होने के साथ ही आपको स्टाइलिश लुक भी सके तो फिर आपको इसबार कॉटन (सूती कपड़ा) से बने श्रग ट्राय करने चाहिए। अलग-अलग रंग, डिजाइन और पैटर्न में आने वाले कॉटन श्रग आपके गर्मियों के लुक को शानदार बना सकते हैं। बेहद आरामदायक रहने वाले सूती कपड़े से बने श्रग को पहनने के बाद आपको अपने स्टाइल से भी समझौता नहीं करना पड़ेगा और साथ ही इन्हें कॉलेज, ऑफिस, मार्केट, ट्रेवल करते समय भी आसानी से पहना जा सकता है। स्टाइल स्ट्रीट में शामिल Cotton Shrugs एक ऐसा परिधान है, जिसे साधारण और आकर्षक दोनों तरह के लुक के लिए अलग-अलग तरह से भी पहना जा सकता है।
किस तरह से स्टाइल कर सकती हैं कॉटन श्रग?
कॉटन श्रग को आप अपनी पसंद, ओकेजन और जगह के हिसाब से कई तरह से स्टाइल कर सकती हैं। अगर आप एक साधारण लुक चाहती हैं, तो फिर आप श्रग को जींस-टॉप या जींस-टीशर्ट के साथ ऊपर से पहन सकती हैं। इसके अलावा जिन्हें थोड़ा अलग लुक कैरी करना पसंद है, वो कॉटन श्रग को डेनिम जींस और लंबी कुर्ती के साथ पेयर कर सकती हैं। इस तरह से श्रग को पहनकर आप एक इंडो-वेस्टर्न लुक पा सकती हैं। वहीं कॉटन Shrugs For Women को लॉन्ग स्कर्ट-टॉप, शॉर्ट्स-टीशर्ट जैसे कपड़ों के साथ भी पहना जा सकता है। गर्मियों में सॉलिड, प्रिंटेड और फ्लोरल किसी भी तरह के श्रग को अपनी पसंद से स्टाइल कर सकती हैं।