Shardiya Navratri 2025 के अवसर पर महिलाएं खासतौर पर ऐसे परिधानों को चुनती हैं, जिनमें परंपरा और आधुनिकता का सुंदर संगम दिखे। डिज़ाइनर लहंगा स्टाइल वाली साड़ी इस समय का सबसे आकर्षक विकल्प मानी जा सकती है, जो पहनने में आसान होने के साथ-साथ आपको शाही अंदाज भी दे सकती है। लहंगा साड़ी में नवरात्रि के नौ दिनों के अनुसार अलग-अलग रंगों और डिज़ाइनों का चुनाव कर महिलाएं देवी के विभिन्न स्वरूपों की भक्ति और उत्साह को दर्शा सकती हैं। इसमें सिल्क, जॉर्जेट, नेट और बनारसी फैब्रिक पर किए गए जरी, गोटा-पत्ती, सीक्विन और एम्ब्रॉयडरी के काम बेहद खूबसूरत लगते हैं। यह साड़ी सिर्फ पूजा-पाठ और गरबा नृत्य के लिए ही नहीं बल्कि परिवारिक समारोह और सामाजिक आयोजनों में भी एक आकर्षक परिधान के रूप में पहनी जा सकती है। इसके कुछ बेहतरीन विकल्प आज हम यहां लेकर आएं हैं जिनको नीचे देख सकते हैं -
अगर आपको नवरात्रि, गरबा और दुर्गा पूजा पर तैयार होने के लिए अन्य टिप्स चाहिए, तो स्टाइल स्ट्रीट की कैटेगरी पर जा सकती हैं।