22 सितंबर से हिंदू धर्म का प्रमुख त्योहार माने जाने वाला नवरात्रि शुरू हो जाएगा। जहां एक तरफ इस त्योहार पर पूजा, व्रत और मां की अराधना करने का महत्व होता है; तो दूसरी तरफ देश के कई राज्यो में गरबा-डांडिया की भी धूम होती है। इसके लिए महिलाएं व लड़कियां तरह-तरह की डिजाइन वाली लहंगा चोली पहनना पसंद करती है, जो त्योहार में उनकी शोभा को और बढ़ा देती हैं। तो अगर आप भी इस साल Shardiya Navratri में एक आकर्षक रंग व शैली वाली लहंगा-चोली पहनना चाहती हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। जी हां! यहां हम आपको कुछ विकल्पों की जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्हें पहनकर आप नवरात्रि के त्योहार के दौरान गरबा-डांडियां खेलने जा सकती हैं। ये पहनने में आरामदायक होंगी और दिखने में भी काफी आकर्षक होंगी। इनके साथ आपके त्योहार के रूप में चार-चांद लग सकते हैं। तो आइए देखते हैं लहंगा-चोली के कुछ विकल्पों को।
स्टाइल स्ट्रीट के साथ आप भी इस त्योहार पर अपने फैशन में जान डाल सकती हैं।