आने वाले तीज-त्योहारों पर अगर आपको भी खूबसूरत दिखना है, तो आप इस बार फ्लोरल प्रिंट वाले अनारकली सूट पहन सकती हैं। गर्मियों के मौसम में फ्लोरल प्रिंट अच्छा लगता है और साथ ही जब यह अनारकली सूट पर मिलता है, तो इसकी शोभा और भी बढ़ जाती है। कुल मिलाकर, अनारकली सूट और फ्लोरल प्रिंट का मेल आपको इस फेस्टिव सीजन पर सुंदर और आकर्षक दिखा सकता है। ऐसे में हम आपके लिए 6 ऐसे बेहतरीन डिजाइन के विकल्प लेकर आएं हैं, जो आपको इसबार त्योहारों पर सुंदर दिखाने में मदद कर सकते हैं। फ्लोरल प्रिंट वाले ये Anarkali Suit आपको अलग-अलग फैब्रिक से बने हुए भी मिलते हैं, जो कि आप मौसम और पंसद के हिसाब से चुन सकती हैं। वहीं, इनमें रंग की भी कई वैराएटी मिलती हैं, जिन्हें अपनी पसंद के अनुसार चुना जा सकता है। सुंदर फ्लोरल प्रिंट वाले अनारकली सूट को आप अपनी स्टाइल स्ट्रीट में शामिल करके त्योहारों पर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर सकती हैं। रेडीमेड स्टाइल में आने वाले इन सूट में आपको विभिन्न साइज भी मिल जाते हैं, जिस वजह से आपको फिटिंग की भी चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
फ्लोरल प्रिंटेड अनारकली सूट को कैसे स्टाइल करें?
फ्लोरल प्रिंट वाले अनारकली सूट को आप त्योहारों के सीजन में अलग-अलग तरह से स्टाइल कर सकती हैं। इसके लिए आप विभिन्न प्रकार के एक्सेसरीज, मेकअप और फुटवियर का इस्तेमाल कर सकती हैं, जो आपको त्योहारों पर सुंदर दिखा सकते हैं-
एक्सेसरीज
- झुमके, चूड़ियां और मांग टीका जैसे पारंपरिक आभूषणों का इस्तेमाल करें।
- एक क्लच या हैंडबैग भी अच्छा विकल्प हो सकता है।
- स्टेटमेंट नेकलेस या चोकर भी अनारकली सूट के साथ अच्छे लगते हैं।
फुटवियर
- सैंडल या जूती फ्लोरल Anarkali Kurta Set के साथ अच्छी लगती हैं।
- हील्स भी एक अच्छा विकल्प हैं, खासकर ट्रेडिशमल मौकों के लिए।
- आरामदायक एहसास के लिए फ्लैट्स को सूट के साथ पहनें।
मेकअप
- अपने मेकअप को सूट और एक्सेसरीज से मैच करें।
- आप एक बोल्ड लिपस्टिक या स्मोकी आईज भी आजमा सकती हैं।
- ग्लॉसी मेकअप भी त्योहारों के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।
त्योहारों के लिए कुछ अन्य सुझाव
- आप अपने बालों को खुला छोड़ सकती हैं या एक सुंदर चोटी या बन बना सकती हैं।
- एक बिंदी आपको त्योहारों पर सुंदर दिखा सकती है।
- दुपट्टे को अलग-अलग तरह से स्टाइल करके आकर्षक दिख सकती हैं।