12 ज्योतिर्लिंग और उत्तराखण्ड के पंचकेदार में से एक केदारनाथ धाम के कपाट 02 मई 2025 को खुल चुके हैं। कपाट खुलते ही केदारनाथ में देश-दुनिया से आए भक्तों की भीड़ देखी जा सकती है। ऐसे में जिन लोगों ने इस साल केदारनाथ यात्रा करने का प्लान बना लिया है, उनके लिए यहां पर कुछ खास प्रोडक्ट्स की जानकारी दी जा रही है। आपकी केदारनाथ यात्रा को सरल और सुगम बनाने के लिए ये चीजें काफी मददगार साबित हो सकती हैं। दरअसल, Kedarnath Yatra के दौरान आपकी काफी लंबी दूरी पैदल ही तय करनी होती है। पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों से होते हुए आप केदारनाथ धाम पहुंचते हैं, जिसके लिए ट्रेकिंग के दौरान आपको अपने साथ इन चीजों को जरूर रखना चाहिए।
केदारनाथ यात्रा के लिए ये प्रोडक्ट्स हैं बेहद जरूरी
आपकी यात्रा को आरामदायक और बेहतर बनाने के लिए हम आपको यहां कुछ खास उत्पादों के विकल्प दे रहे हैं, जिन्हें आप केदारनाथ जाने के लिए ले सकते हैं। इस लिस्ट में हमारे द्वारा आपका सामान पैक करने के लिए एक बढ़िया क्वालिटी वाले बैग के साथ ही आरामदायक तरीके से पैदल चलने के लिए ट्रेकिंग वाले जूते, हायड्रेट रखने के लिए पानी की बोतल, आकस्मिक परेशानी के लिए प्राथमिक उपचार वाली किट और बारिश से बचाने के लिए रेनकोट भी शामिल किया गया है। हालांकी, इनके अलावा आपको अपने साथ सर्दी से बचने के लिए कुछ गर्म कपड़े, आरामदायक चप्पल, रोशनी के लिए टॉर्च, भूख को कम करने के लिए खाने-पीने की चीजें, धूप का चश्मा और त्वचा को धूप से सुरक्षित रखने के लिए सनस्क्रीन भी पैक करना चाहिए। वहीं आप Kedarnath Temple की यात्रा करने के लिए ऐसे कपड़े लेकर जाएं, जो पहनने में आरामदायक और हल्के महसूस हों, ताकी आपको पैदल चलने में दिक्कत ना आए।