गार्डन में लगाने के लिए सोलर लाइट्स बढ़िया विकल्प हो सकती हैं। ये न सिर्फ आसपास के एरिया को रोशन करती हैं, बल्कि गार्डन को एक अलग लुक भी देती हैं। सोलर लाइट्स की खासियत यह है कि ये सूरज की रोशनी से चार्ज होती हैं। दिन में सूरज की रोशनी से चार्ज होने के बाद ये रात में अपने आप जल उठती हैं। इनके लिए बिजली की तारों या बैटरी की आवश्यकता नहीं होती है। साथ ही ये ज्यादा महंगी भी नहीं होती हैं। गार्डन में इन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी तरह से लगा सकते हैं।
इन सोलर लाइट्स को बगीचे के रास्तों, फूलों की क्यारी, पेड़ों पर, गार्डन की बाउंड्री पर या फव्वारों जैसी जगहों पर लगाया जाता है। इतना ही नहीं इनका इस्तेमाल स्ट्रीट लाइट की तरह भी किया जा सकता है। इन Solar Lights For Garden में अलग-अलग डिजाइन और साइज ऑप्शन देखने को मिलेंगे। इनमें 1 से लेकर 16 स्टेप लाइट्स तक का पैक भी मिल रहा है। इन्हें इंस्टॉल करना भी काफी आसान है।