American Tourister Valex ब्रांड के 5 कम्पार्टमेंट वाला लैपटॉप बैकपैक क्यों हो सकता है बढ़िया? रिव्यू के जरिए जानें।

क्या आप खुद के लिए अमेरिकन टूरिस्टर वैलेक्स ब्रांड का लैपटॉप बैकपैक लेने के बारे में सोच रहे हैं? तो मैं आपके साथ अपने अनुभव को साझा कर रही हूं, जिसकी मदद से आपको इस बैग के बारे में जानकारी मिल सकती है और आप यह तय कर पाएंगे कि इसे लेना है या नहीं।

अमेरिकन टूरिस्टर वैलेक्स ब्रांड के लैपटॉप बैकपैक

मुझे घूमने का काफ़ी शौक है। ऐसे में, मैं काफ़ी समय से एक ऐसे बैग की तलाश कर रही थी जिसमें मुझे 5 कम्पार्टमेंट मिलें, ताकि मैं ऑफिस के सामान को सही से रख सकूं, साथ ही अपने पर्सनल सामान को भी रख सकूं। इसी कड़ी में मैंने खुद के लिए कुछ महीने पहले American Tourister ब्रांड का बैकपैक Amazon से मंगवाया था, जो मुझे सही दाम में मिला था। बता दें कि इसमें मज़बूत ज़िपर तो मिला ही, साथ ही इस बैग पर मज़बूत सिलाई भी की गई है, जो इसे मज़बूत और टिकाऊ बनाती है। ऐसे में, अगर आप भी मेरी तरह काम और घूमने को एक साथ लेकर चलना चाहते हैं, तो यह बैग सही हो सकता है। यहां पर मैं अपने अनुभव को साझा कर रही हूं। इसके अलावा, अमेजन पर दिए गए अन्य यूज़र्स के रिव्यू के बारे में भी जानकारी दूँगी, जिसकी मदद से आपको इसको लेने में आसानी हो सकती है।

अमेरिकन टूरिस्टर वैलेक्स 5 कम्पार्टमेंट लैपटॉप बैकपैक की कुछ खास बातें

  • मटेरियल - अमेरिकन टूरिस्टर वैलेक्स 5 कम्पार्टमेंट वाला लैपटॉप बैकपैक का मटेरियल मुझे काफ़ी अच्छा लगा। यह हल्के मटेरियल से बना है, जिसमें मेश पैडिंग का भी उपयोग किया गया है जो आराम प्रदान करने में मदद कर सकता है।
  • डिज़ाइन - इस ब्रांडेड बैकपैक में 5 कम्पार्टमेंट दिए गए हैं, जिनमें मैं अपनी जरूरत का सामान आसानी से रख लेती हूं। बता दें कि पहला पॉकेट साइज में छोटा है, जिसमें मैं छोटी-मोटी चीज़ों को रखती हूं। इसके अलावा, जो और 4 पॉकेट हैं, उनमें जरूरत के अनुसार सामान को रखती हूं। साथ ही, इनमें मिलने वाले साइड पॉकेट की वजह से मेरे हाथ खाली रहते हैं और उनमें मैं पानी की बोतलें रखती हूं।
  • क्वालिटी - मैं इस बैग की गुणवत्ता से काफ़ी प्रभावित हूँ। यह बैग कठोर गुणवत्ता जांचों से गुजरा है, जिस वजह से इसे आप रोजमर्रा से लेकर किसी भी वक़्त इस्तेमाल में ले सकते हैं। इस बैकपैक में ह्यूमिडिटी रेजिस्टेंस दिया गया है, जिस वजह से आपका सामान 120 घंटों तक सही से रह सकता है और चिपचिपा नहीं होता है।
  • अन्य - बता दें कि इस बैग में मिलने वाले ज़िपर को आप 5 हज़ार बार बंद और खोल सकते हैं, हालांकि आप बंद और खोलते समय सावधानी रख सकते हैं। साथ ही, इनमें मिलने वाले टॉप हैंडल 2 हज़ार साइकल तक जर्क झेल सकते हैं। वहीं, स्ट्रेप हैंडल 4,500 साइकल तक जर्क झेल सकते हैं।

Loading...

  • Loading...

    American Tourister Valex The 5 Compartment Laptop Backpack With 17'' Inch Laptop

    Loading...

    अगर आप खुद के लिए बैकपैक बैग की तलाश कर रहे हैं, तो American Tourister ब्रांड का यह विकल्प बेहतरीन हो सकता है। इसे यूनीसेक्स बनाया गया है, जिस वजह से इसे हर कोई इस्तेमाल कर सकता है। नेवी रंग में आने वाला यह बैकपैक 28 लीटर की क्षमता के साथ आता है, जिस वजह से इसमें आप अपनी ज़रूरत का सामान रख सकते हैं। इसमें आपको पानी की बोतल रखने के लिए जगह दी गई है। इस बैग में आपको लैपटॉप रखने के लिए 17 इंच का कंपार्टमेंट दिया गया है। इसमें आपको अच्छी क्वालिटी की ज़िपर दी गई है, जो मजबूत होने के साथ लंबे समय तक चल सकती है। 32.5 x 47.5 x 20 सेमी लंबाई, ऊंचाई और चौड़ाई के साथ आने वाले इस बैग में मेश पैडिंग दी गई है, जो सपोर्ट देती है। आप इसे रोजाना इस्तेमाल करने के साथ ऑफिस या यात्रा करते समय उपयोग कर सकते हैं। बता दें कि इसमें काला और नीला रंग मौजूद है, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार ले सकते हैं।

    01

    Loading...

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Loading...

Loading...

Faq's

  • क्या American Tourister Valex लैपटॉप बैकपैक में बारिश से सुरक्षा के लिए रेन कवर है?
    +
    अमेरिकन टूरिस्टर वैलेक्स ब्रांड के ज़्यादातर लैपटॉप बैकपैक में रेन कवर शामिल नहीं होता है, लेकिन कुछ मॉडलों में यह सुविधा हो सकती है, इसलिए आप लेने से पहले जरूर देखें।
  • American Tourister Valex बैकपैक कितने लीटर का है?
    +
    अमेरिकन टूरिस्टर वैलेक्स ब्रांड के लैपटॉप बैकपैक अलग-अलग क्षमता के साथ आते हैं, हालांकि आपको आमतौर पर 25 से 30 लीटर की क्षमता में उपलब्ध हैं, जिन्हें आप अपनी ज़रूरत के अनुसार ले सकते हैं।
  • क्या इस बैकपैक में पानी की बोतल रखने के लिए जगह है?
    +
    जी हां, इस बैकपैक में आमतौर पर साइड में पानी की बोतल रखने के लिए इलास्टिक पॉकेट होती है।