घर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला हिस्सा होता है लिविंग रूम। ऐसे में लिविंग रूम की सजावट में एक छोटी सी चीज भी बड़ा बदलाव ला सकती है और वो है साइड टेबल। अब नए फ्लैट में शिफ्ट होना हो या घर को आकर्षक दिखाना हो, साइड टेबल न सिर्फ सजावट का हिस्सा बन सकती है, बल्कि बहुत उपयोगी भी हो सकती है। चाहे आपको चाय-कॉफी रखने की जगह चाहिए हो या फिर टीवी रिमोट, किताबें, या डेकोरेटिव आइटम्स, साइड टेबल सब कुछ अपने ऊपर संभाल सकती है। आजकल बाजार में कई तरह की साइड टेबल उपलब्ध हैं, वुडन फिनिश, मेटल फ्रेम, मार्बल टॉप या फिर स्टोरेज वाली। आप अपने लिविंग रूम के फर्नीचर और दीवारों के रंग के हिसाब से इसे चुन सकते हैं। यह छोटा-सा फर्नीचर आपके मेहमानों का ध्यान भी खींच सकता है और आपको रोजमर्रा की सुविधा भी दे सकता है। तो अगर आप अपने लिविंग रूम की सजावट को बढ़ाकर इसे सुंदर बनाना चाहते हैं, तो एक साइड टेबल को जरूर अपने घर ला सकते हैं। यहां पर इनके कुछ विकल्प भी दिए गए हैं, जिन्हें आप घर के लिए देख सकते हैं-
सजावट से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए देखें हमारा पेज साज-सज्जा।