अपने लिविंग रूम में वहीं पुराने सेंटर टेबल को देख-देख कर ऊब चुकी हैं और इसे बदलना चाह रही हैं? तो क्यों ना कुछ आधुनिक डिजाइन पर नजर डाली जाए? आजकल बाजार में सुंदर और आकर्षक सेंटर टेबल डिजाइन भरमार है जो न सिर्फ देखने में अच्छे लगते हैं, बल्कि बहुत उपयोगी भी होते हैं। ये मेज कांच, धातु, लकड़ी और पत्थर जैसे मटेरियल से बने होते हैं। इनके कुछ डिजाइन हल्के होते हैं, तो कुछ में स्टोरेज भी दी जाती है ताकि आप मैगज़ीन, रिमोट या डेकोर आइटम्स आसानी से रख सकें। अगर आपका लिविंग रूम छोटा है, तो कॉम्पैक्ट और मल्टीफंक्शनल सेंटर टेबल्स बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। वहीं अगर आप अपने रूम को सुंदर रूप देना चाहती हैं, तो ग्लास टॉप या मार्बल फिनिश वाला मेज आजमा सकती हैं। आप नीचे अपने लिविंग रूम के लिए कुछ ऐसे ही आधुनिक डिजाइन वाले सेंटर टेबल के विकल्प देख सकती हैं-
आपके घर की सजावट में मदद करने के लिए साज-सज्जा पर कई अन्य जानकारियां भी मौजूद हैं।