आजकल मार्केट में काफी सारे सुंदर प्रिंट और डिजाइन वाले कुशन कवर मिलने लगे हैं, जो न सिर्फ पुराने सोफे को नए जैसा दिखा सकते हैं, बल्कि पूरे लिविंग रूम की कायापलट कर सकते हैं। कुशन कवर हाउस होल्ड फर्निशिंग का एक अहम हिस्सा बन गए हैं, जिनका इस्तेमाल न सिर्फ लिविंग रूम बल्कि बेडरूम, ऑफिस, कार में इस्तेमाल किए जा सकते हैं। यहां पर आपको कुछ बेहतरीन डिजाइन वाले कुशन कवर के विकल्प मिल जाएंगे। ये बेहतरीन क्वालिटी के किफायती और सुन्दर कुशन कवर्स हैं। इनके फैब्रिक की क्वालिटी भी काफी अच्छी है, जिस वजह से ये जल्दी खराब नहीं होते हैं
किस तरह के कुशन कवर लिविंग रूम को दे सकते हैं नया लुक?
- फ्लोरल प्रिंट- फ्लोरल प्रिंट वाले सोफा कवर लिविंग रूम को नया और फ्रेश लुक देते हैं। साथ ही ये लिविंग रूम में ताजगी लाते हैं। इस तरह के प्रिंट वाले कुशन कवर किसी भी मौसम में इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
- मल्टीकलर- आप अपने लिविंग रूम के सोफे के लिए मल्टीकलर वाले कुशन कवर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये हर तरह के इंटिरियर और सोफे से मैच कर जाते हैं।
- फ्रिल वाला कुशन कवर- इस तरह का कुशन कवर ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों तरह के इंटीरियर से मैच करता है। साथ ही घर को रिच लुक देता है।
- मिरर वर्क कुशन कवर- अगर आप अपने लिविंग रूम को राजस्थानी लुक या ट्रेडिशनल टच देना चाहते हैं, मिरर वर्क वाले कुशन कवर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- लेस बॉर्डर वाले कुशन कवर- आप अपने लिविंग रूम में रखे सोफे के लिए आप लेस बॉर्डर वाले कुशन कवर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके लिविंग रूम को सुंदर सा लुक मिल सकता है।
- सिंपल डिजाइन- कभी-कभी सिंपल डिजाइन का एक कुशन कवर भी सोफे और रूम को आकर्षक बना सकता है। अगर आप अपने लिविंग रूम को क्लासी और सिंपल लुक देना चाहते हैं तो इस तरह के कवर का इस्तेमाल कर सकते हैं।